• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन जून 2024 कार डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने की जा सकती है 3.40 लाख रुपये तक की बचत

प्रकाशित: जून 17, 2024 04:03 pm । भानुफॉक्सवेगन वर्टस

  • 408 Views
  • Write a कमेंट

जून 2024 में फोक्सवैगन ने अपनी वर्टस,टाइगन और टिग्वान जैसी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। हालांकि कंपनी अपनी इन कारों के सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट नहीं दे रही है मगर किसी किसी पर एडिशनल ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। जून 2024 में यदि आप फोक्सवैगन कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे जानिए किस कार पर आपको मिल रहा है कितनी सेविंग्स का मौका:

फोक्सवैगन वर्टस

volkswagen virtus

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

1.40 लाख रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये तक

कुल फायदे

1.80 लाख रुपये तक

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

  • ये ऑफर्स जून 2024 तक केवल लिमिटेड स्टॉक के लिए ही लागू रहेंगे। हालांकि ये डिस्काउंट इनके वेरिएंट और पावरट्रेन पर भी निर्भर करेंगे। 
  • वर्टस में दो टर्बो पेट्रोल इंजन: 1 लीटर और 1.5 लीटर इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस रखे गए हैं। 
  • फोक्सवैगन वर्टन कार की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पैन इंडिया के बीच है। 

फोक्सवैगन टाइगन

Volkswagen Taigun: First Drive Review

ऑफर्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

अतिरिक्त ऑफर्स

जीटी लाइन 1.0 टीएसआई एमटी

14.08 लाख रुपये

14.08 लाख रुपये

कोई अंतर नहीं

20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस

जीटी लाइन 1.0 टीएसआई एटी

15.63 लाख रुपये

15.63 लाख रुपये

कोई अंतर नहीं

20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस

जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 लीटर टीएसआई एमटी

18.54 लाख रुपये

17.49 लाख रुपये

- 1.05 लाख

40,000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस

कम्फर्टलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एमटी

11.70 लाख रुपये

11 लाख रुपये

- 70,000

40,000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस

जीटी 1.5 टीएसआई एमटी (लिमिटेड स्टॉक ऑफर)

16.77 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

- 1.78 लाख

2.92 लाख रुपये तक स्पेशल बेनिफिट, 73,900 रुपये की स्पेशल किट , और 40,000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस।

जीटी प्लस क्रोम 1.5 टीएसआई डीएसजी

19.44 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

- 74,000

कोई ऑफर नहीं

जीटी प्लस क्रोम 1.5 टीएसआई डीएसजी (नए फीचर्स के साथ)

19.74 लाख रुपये 

18.70 लाख रुपये

- 1.04 लाख

40,000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

  • इसके नए टॉप वेरिएंट्स में दिए गए पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, इल्युमिनेटेड फुटवेल, और एक सबवूफर और एम्पलीफायर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें अक्टूबर 2023 में कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स में भी पेश किया गया था। 
  • टाइगन के कुछ अलग से वेरिएंट्स पर भी 1 लाख रुपये तक की सेविंग्स का मौका दिया जा रहा है। 

ऑफर्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

डीप ब्लैक पर्ल में 1.5 जीटी प्लस डीएसजी

19.64 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

- 94,000 रुपये

कार्बन स्टील ग्रे मैट में 1.5 जीटी प्लस डीएसजी

19.70 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

- 1 लाख रुपये

डीप ब्लैक पर्ल में 1.5 जीटी प्लस डीएसजी

(नए फीचर्स के साथ)

19.94 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

- 1.24 लाख रुपये

कार्बन स्टील ग्रे मैट में 1.5 जीटी प्लस डीएसजी

(नए फीचर्स के साथ)

20 लाख रु

18.70 लाख रुपये

- 1.3 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

  • फोक्सवैगन टाइगन में 1 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है व​हीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 
  • टाइगन जीटी ऐज डीएसजी वेरिएंट में कॉम्पिलिमेंट्री 4 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज दिए गए हैं। 
  • ये ऑफर्स 30 जून 2024 तक ही मान्य रहेंगे। 
  • फोक्सवैगन टाइगन कार की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। 

फोक्सवैगन टिग्वान

Volkswagen Tiguan Exterior Image

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

75,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

75,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट बोनस

1 लाख रुपये तक

फोक्सवैगन 4 ईयर सर्विस पैकेज 

90,000 रुपये तक

कुल फायदे

3.40 लाख रुपये तक

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

  • ये ऑफर्स 30 जून 2024 तक ही मान्य है। 
  • फोक्सवैगन टिग्वान की कीमत 35.17 लाख रुपये है। 
  • सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience