उत्तरी भारत में बाढ़ से प्रभावित कार मालिकों की फॉक्सवैगन करेगी मदद
सर्विस कैपेंन के तहत फॉक्सवैगन अगस्त 2023 के आखिर तक प्रभावित कार ऑनर्स को फ्री रोडसाइड असिस्टेंस देगी
दिल्ली, राजस्थान और कुछ अन्य उत्तरी राज्यों में इन दिनों भारी बारीश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। फॉक्सवैगन ने बाढ़ से प्रभावित हुए अपने ग्राहकों के लिए एक सर्विस कैपेंन की घोषणा की है, जिसमें प्रभावित व्हीकल को फ्री रोडसाइड असिस्टेंस दिया जाएगा।
जम्मू और कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उतराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ में फोक्सवैगन के ग्राहक अगस्त 2023 तक फ्री रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को डीलरशिप पर रिपेयर एस्टीमेशन और पार्किंग फेसिलिटी भी मुहैया करा रही है।
फॉक्सवैगन के टेक्निशियन बाढ़ से प्रभावित हुए व्हीकल की कुछ जरूरी जांच भी करेंगे, जिससे गाड़ियों की मरम्मत समय पर की जा सके। प्रभावित कार ऑनर्स कंपनी की रोडसाइड असिस्टेंस टीम से 1800-102-1155 और 1800-419-1155 पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं। फोक्सवैगन अपने के ग्राहकों के लिए देशभर में मानसून सर्विस कैंप का भी आयोजन कर रही है जो जुलाई 2023 के आखिर तक आयोजित किया जाएगा। इस सर्विस कैंप में ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग