• English
    • Login / Register

    फॉक्सवेगन इंडिया ने वापस मंगवाई 3 लाख से ज्यादा कारें, अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल

    प्रकाशित: दिसंबर 02, 2015 07:13 pm । sumit

    21 Views
    • Write a कमेंट

    उत्सर्जन घोटाले में फंसी जर्मन ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन भारत में 3.23 लाख वाहनों को वापस मंगाएगी। कंपनी ने अपने तीन ब्रांडों की डीजल गाड़ियों को वापस मंगाने का एलान किया है। इनमें ऑडी, स्कोडा और फॉक्सवैगन शामिल हैं। रिकॉल किए गए मॉडल में 1,98,500 कारें फॉक्सवेगन की, 1,98,500 यूनिट स्कोडा की और 36,500 कारें ऑडी की हैं, जो 2008 से नवम्बर, 2015 के बीच बनी हुई हैं।  इस रिकॉल को भारत का अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉल बताया जा रहा है। इन सभी कारों के इंजन 1.2 से 2.0 लीटर और 1.5  व 1.6 लीटर के हैं।

    इस बारे में कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि ‘प्रभावित कारों के मामले में जो भी समाधान हो सकते हैं उन्हें एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और भारी उद्योग मंत्रायल के सामने रखे गए हैं। इस संबंध में दोनो अथॉरिटीज़ से मंजूरी मिलते ही चरणबद्ध तरीके से ग्रुप की कंपनियां कदम उठाना शुरू कर देंगी।’

    भारत में 1.6 लीटर और 2.0 लीटर इंजनों में इस समस्या के समाधान के लिए फॉक्सवेगन वही कदम उठएगी जो वह जर्मनी में उठाने जा रही है। हालांकि 3 सिलेंडर 1.2 लीटर डीज़ल इंजन के लिए कंपनी क्या तरीका अपनाएगी यह अभी साफ नहीं है।

    अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन ने वापस मंगवाई 389 पोलो हैचबैक

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience