फोक्सवैगन टाइगन की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: सितंबर 27, 2021 09:06 am । सोनू
- 578 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन टाइगन को लॉन्च से पहले 12,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।
- टाइगन को दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में पेश किया गया है जिनके कई सब वेरिएंट उपलब्ध हैं।
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन यूनिट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इस गाड़ी में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है।
- टाइगन की प्राइस 10.50 लाख से 17.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है।
फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी के अनुसार इस कार को लॉन्च से पहले ही 12,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। अब कंपनी ने इस एसयूवी कार की डिलीवरी भी ग्राहकों को देना शुरू कर दी है।
टाइगन कार को दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में पेश किया गया है जिनके कई सब-वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। डायनामिक लाइन में कंफर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन वेरिएंट मिलेंगे जबकि परफॉर्मेंस लाइन में जीटी और जीटी प्लस वेरिएंट आते हैं।
यहां देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारीः-
1-लीटर टीएसआई |
1.5-लीटर टीएसआई |
|
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीएसजी |
माइलेज |
18.10 किलोमीटर प्रति लीटर/ 16.44 किलोमीटर प्रति लीटर |
18.47 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर |
टाइगन में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिलेंडर डिएक्टीवेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार से में दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : जल्द भारत में फ्लाइंग कार का सपना हो सकता है साकार, चेन्नई की विनाता एयरोमोबिलिटी तैयार कर रही उड़ने वाली गाड़ी
इस फोक्सवैगन एसयूवी में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 8.0 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सी और ऑटो क्लाईमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां देखिए फोक्सवैगन टाइगन की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट।
भारत में फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 10.50 लाख से 17.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और अपकमिंग एमजी एस्टर से होगा।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस