• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 23, 2021 08:33 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन टाइगन (volkswagen taigun) भारत में लॉन्च हो गई है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अगर आप इस कार को खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं तो यहां जान लें इसके किस वेरिएंट में आपको कौनसे फीचर मिलेंगेः-

सबसे पहले बात इंजन स्पेसिफिकेशन कीः-

इंजन

पावर

टॉर्क

गियरबॉक्स

माइलेज

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

115 पीएस

178 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

18.10 किलोमीटर प्रति लीटर/ 16.44 किलोमीटर प्रति लीटर

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

150 पीएस

250 एनएम

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीएसजी

18.47 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.88 किलोमीटर प्रति लीटर

कलर ऑप्शन: टाइगन पांच एक्सटीरियर कलर कुरकुमा येलो, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे, कैंडी व्हाइट और रिफ्लैस सिल्वर में उपलब्ध है।

टाइगन एसयूवी को डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में पेश किया गया है जिनके कुल पांच सब वेरिएंट हैं। डायनामिक लाइन वाले वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि परफॉर्मेंस लाइन वाले वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।

डायनामिक लाइन वेरिएंट्स

टाइगन कंफर्टलाइन

प्राइस: 10.50 लाख रुपये (केवल एमटी)

फीचर हाईलाइट:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हडलैंप

  • फंक्शनल रूफ रेल्स (ब्लैक)

  • 16 इंच स्टील व्हील

  • एलईडी टेललैंप्स

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

  • ड्यूल-टोन इंटीरियर

  • डैशबोर्ड पर 3डी डेकोर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • फोल्डेबल रियर बेंच सीट

  • स्लाइडिंग और स्टोरेज फंक्शन के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • रियर एसी वेंट्स

  • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • 2वॉट पावर सॉकेट

  • मैनुअल डिमिंग आईआरवीएम

  • रिमोट कंट्रोल लॉकिंग

  • 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 6-स्पीकर्स

  • वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • ईएससी, एबीएस, ईबीडी

  • मल्टी-कोलिशन ब्रेक्स

  • ब्रेक असिस्ट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • सभी पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर

टाइगन हाईलाइन

प्राइस: 12.80 लाख रुपये (एमटी)/14.10 लाख रुपये (एटी)

कंफर्टलाइन वेरिएंट वाले फीचर के अलावा मिलेंगे ये फीचर्सः-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16 इंच बेलमोंटे अलॉय व्हील

  • सिल्वर रूफ रेल्स

  • ग्रिल पर क्रोम स्ट्रीप

  • शार्कफिन एंटीना

  • ग्रे और ब्लैक डेकोर इनसर्ट

  • एसी वेंट्स पर क्रोम असेंट

  • 60ः40 अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर बेंच सीट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • डैशबोर्ड पर व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

  • टचक्लाइमेट कंट्रोल

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • दो फ्रंट यूएसबी-सी पोर्ट

  • दो रियर यूएसबी-सी पोर्ट

  • वायरलेस चार्जिंग पेड

  • ड्राइवर साइड विंडो ऑटो अप/डाउन

  • पेडल शिफ्टर्स (केवल एटी)

  • 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी

  • माईफोक्सवैगन कनेक्ट

  • एप्स (सिजिक नेविगेशन, ऑडियोबुक्स, बुकिंग डॉट कॉम, गाना)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल एटी)

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • रियर डिफॉगर

  • रियर वाइपर और वाशर

टाइगन टॉपलाइन

प्राइस: 14.57 लाख रुपये (एमटी)/15.91 लाख रुपये (एटी)

हाईलाइन वाले फीचर के अलावा मिलेंगे ये फीचर्सः-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप

  • 17 इंच कसीनो अलॉय व्हील

  • 3डी क्रोम स्टेप ग्रिल डिजाइन

  • डोर हैंडल और विंडोलाइन पर क्रोम गार्निश

  • लैदर और लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • ग्लोसी और ट्रामा पेटर्न डेकोर इनसर्ट

  • ऑटो हेडलैंप्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • सनरूफ

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

  • 8.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर डिफ्लेक्शन वार्निंग

यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की रेंज का टॉप मॉडल है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है जो केबिन को प्रीमियम बनाती है।

परफॉर्मेस लाइन वेरिएंट्सः-

टाइगन जीटी (केवल एमटी)

प्राइस: 15 लाख रुपये

हाईलाइट फीचर्सः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हडलैंप

  • एलईडी टेललैंप्स

  • फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर और पीछे जीटी बैजिंग

  • 16 इंच बेलमोंटे अलॉय व्हील

  • फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट

  • शार्कफिन एंटीना

  • ड्यूल-टोन इंटीरियर

  • रेड स्टिचिंग के साथ लैदरेट और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ग्रे या रेड ग्लोसी और कार्बन पेटर्न डेकोर इनसर्ट

  • 60ः40 अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर बेंच सीट

  • स्लाइडिंग व स्टोरेज फंक्शन के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • रेड एम्बिएंट लाइटिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर एसी वेंट्स

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

  • आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप

  • टच क्लाइमेट कंट्रोल

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • दो फ्रंट यूएसबी-सी पोर्ट

  • दो रियर यूएसबी-सी पोर्ट

  • वायरलेस चार्जिंग पेड

  • 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

  • माईफोक्सवैगन कनेक्ट

  • एप्स (सिजिक नेविगेशन, ऑडियोबुक्स, बुकिंग डॉट कॉम, गाना)

  • 6 स्पीकर

  • ईएससी, एबीएस, ईबीडी

  • मल्टी-कोलिशन ब्रेक्स

  • ब्रेक असिस्ट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • सभी पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • रियर डिफॉगर

  • रियर वाइपर और वाशर

टाइगन जीटी प्लस (केवल डीएसजी)

प्राइस: 17.50 लाख रुपये

टाइगन जीटी वाले फीचर्स के अलावा मिलेंगे ये फीचर्सः-

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप

  • रेड फ्रंट ब्रेक क्लिपर्स

  • कार्बन स्टील ग्रे रूफ के साथ ड्यूल-टोन एक्सटीरियर

  • 17 इंच मनिला अलॉय व्हील

  • 3डी क्रोम स्टेप ग्रिल

  • डोर हैंडल और विंडो लाइन पर क्रोम गार्निश

  • एल्युमिनियम पेडल

  • ऑटो हेडलैंप्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • रेन सेंसिंग वाइपर्स

  • सनरूफ

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

  • पेडल शिफ्टर्स

  • 8.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग (कुल 6)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर डिफ्लेक्शन वार्निंग

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience