ऑटो एक्सपो में फॉक्सवेगन ने दिखाई टिग्वॉन
प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 07:44 pm । sumit । फॉक्सवेगन टाइगन
- 21 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने ग्रेटर नोयडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2016 में टिग्वॉन क्रॉसओवर से पर्दा हटाया है। टिग्वॉन को फॉक्सवेगन के (एमक्यूबी) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पुराने पीक्यू35 प्लेटफॉर्म की तुलना में 100 किलोग्राम तक हल्का है और यह टिग्वॉन के लिए एक एडवांटेज है। टिग्वॉन के भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला नई फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र से होगा।
टिग्वॉन में ऑनलाइन असिस्टेंस और ऑटोमैटिक एक्सीडेंट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फीचर्स ड्राइवर को ट्रैफिक अपडेट के अलावा पार्किंग स्पेस और व्हीकल स्टेटस रिपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही टिग्वॉन में रियर व्यू कैमरा, की-लैस एंट्री और पुश-बटन स्टॉर्ट/स्टॉप फंक्शन दिए हैं। टिग्वॉन के म्यूजिक सिस्टम में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
सेफ्टी की बात करें तो टिग्वॉन को एयरबैग के साथ ही एबीएस और ईबीडी फीचर्स से लैस किया गया है। देखने में फॉक्सवैगन टिग्वॉन काफी ऊंची और बड़ी लगती है। जिस वजह से यह क्रॉसओवर से एसयूवी ज्यादा लगती है। ऑफ रोडिंग परफॉरमेंस के साथ ही लग्जरी, सुरक्षा और हैंडलिंग में टिग्वॉन काफी दक्ष मानी जाती है ।
पावर स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 148 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन उपलब्ध है। वहीं ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में आई फॉक्सवेगन की एमियो