• English
    • Login / Register

    फोक्सवैगन बीटल का ब्राॅशर आॅनलाइन लीक

    प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 12:18 pm । manishफॉक्सवेगन बीटल

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    Volkswagen Beetle Brochure

    जर्मन आॅटोमेकर कंपनी फोक्सवैगन की नई कार बीटल के ब्राॅशर आॅनलाइन लीक हुए हैं। अभी कुछ ही समय पहले कंपनी की ओर से इसकी आॅफिशियल इमेज जारी की गई थी। ब्राॅशर के माध्यम से बीटल के फीचर और पावर की जानकारी दी गई है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भारत में लाॅन्च होने वाले फोक्सवैगन बीटल में 1.4-लीटर का टीएसआई टर्बोचार्जड पेट्रोल लगा होगा जो 147 पीएस पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस पावर मशीन में 7-स्पीड डीएसजी गियर बाॅक्स दिए जाएंगे, वहीं बीटल की अनुमानित कीमत 30 लाख रूपए के करीब होगी। फाॅक्सवैगन का सीधा मुकाबला मिनी कूपर एस से होगा।

    नई फोक्सवैगन बीटल कार में क्लासिक रेट्रो स्टाइल सुविधाओं को आगे बढ़ाया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो बीआई-जीनन हैडलैम्पस के साथ एलईडी डीआरएलएस, न्यू अलाॅय व्हील, स्पोईलर, बंपर और टेललाइट क्लस्टर आदि फीचर दिए गए हैं। इंटीरियर में 8-स्पीकर के साथ इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एयूएक्स, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी, पेनोरेमिक सनरूफ, नए स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाईमेट कंट्रोल सिस्टम, कीलैस एंट्री,  फोल्डिंग रियर सीट और आॅटो डाइमिंग इंटीरियर लाइट आदि फीचर शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-पैसेन्जर एयरबैग, के साथ फ्रंट पैसेन्जर एयरबैग डिएक्टिवेशन के साथ कम्बाइंड कर्टन-साइड एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, एएसआर, ईएससी, ईडीएल, इडीटीसी, रैन सेंसर वाईपर, ब्रेक पैड वियर इंडीकेटर, आॅटोमैटिक हैडलैम्पस, क्रूज़ कंटोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।

    Volkswagen Beetle Brochure

    Volkswagen Beetle Brochure

    सोर्स : Indianautosblog.com

    यह भी पढ़ें :

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन बीटल पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience