Login or Register for best CarDekho experience
Login

वेव ईवा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 24, 2025 01:14 pm । स्तुतिवेव मोबिलिटी ईवीए

वेव ईवा तीन वेरिएंट - नोवा, स्टेला और वेगा में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.49 लाख रुपये के बीच है

वेव ईवा भारत की पहली सोलर कार है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया। इस स्मॉल इलेक्ट्रिक कार की सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सोलर पैनल से सालाना 3000 किलोमीटर की रेंज देगी। यह कार तीन वेरिएंट : नोवा, स्टेला और वेगा में उपलब्ध है। वेव ईवा कार के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर जानेंगे यहां:

वेव ईवा नोवा

नोवा वेव ईवा का बेस वेरिएंट है जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये रखी गई है। इसमें 9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर है। वेव ईवा नोवा वेरिएंट में यह फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • हैलोजन हेडलाइट

  • 12-इंच के स्टील व्हील

  • बॉडी-कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम्स

  • 2 सीट

  • पावर्ड विंडो

  • मैनुअल एसी

  • फॉलो मी होम हेडलैंप

  • सोलर पैनल

  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग

  • इको ड्राइविंग मोड

  • एसी चार्जर

  • कोई भी नहीं
  • सीटबेल्ट

वेव ईवा कार के बेस वेरिएंट में पावर्ड विंडो, फॉलो मी होम हैलोजन हेडलाइट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में दिया गया सबसे अच्छा फीचर सोलर पैनल है जो तीनों वेरिएंट में मिलता है।

वेव ईवा स्टेला

स्टेला वेव ईवा का मिड-वेरिएंट है जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है। इसमें 12.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 175 किलोमीटर तक है। यहां देखें वेव ईवा स्टेला में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • कैप्स के साथ 13-इंच के स्टील व्हील

  • कोई भी नहीं

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • ऑटो एसी

  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप

  • ईको और सिटी ड्राइव मोड

  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मोड

  • पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • 2 स्पीकर साउंड सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • रिवर्स कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

वेव ईवा के मिड-वेरिएंट में ऑटो एसी, दो ड्राइविंग मोड, पैनोरमिक सनरूफ, सेंट्रल लॉकिंग और कॉन्फ़िग्रेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : मारुति ई विटारा vs मारुति ग्रैंड विटारा : एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

वेव ईवा वेगा

वेव ईवा के टॉप वेरिएंट वेगा की कीमत 4.49 लाख रुपये है। इसमें 18 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है। वेव ईवा वेगा में मिलने वाले फीचर कुछ इस प्रकार हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कोई भी नहीं
  • कोई भी नहीं
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • डीसी फास्ट चार्जर

  • लैपटॉप चार्जर

  • 4 स्पीकर

  • एंटी-पिंच विंडो

  • ड्राइवर एयरबैग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

वेव ईवा के टॉप वेरिएंट वेगा में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, चिल बॉक्स और तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, टीपीएमएस और एंटी-पिंच विंडो मिलती है। वेगा वेरिएंट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करता है जिसके जरिए इसकी बैटरी 10 से 70 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

बैटरी पैक

9 केडब्ल्यूएच

12.6 केडब्ल्यूएच

18 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

125 किलोमीटर

175 किलोमीटर

250 किलोमीटर

पावर

16.3 पीएस

16.3 पीएस

20.3 पीएस

प्राइस व कंपेरिजन

वेव ईवा की कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.49 लाख रुपये के बीच है। वेव ईवा का मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा।

यह भी पढ़ें : किआ सिरोस एचटीके(ओ) फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा

Share via

वेव मोबिलिटी ईवीए पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वेव मोबिलिटी ईवीए

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत