Login or Register for best CarDekho experience
Login

वेव ईवी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में किया जाएगा शोकेस,भारत की पहली सोलर पावर्ड कार होगी ये

संशोधित: दिसंबर 26, 2024 07:05 pm | भानु | वेव मोबिलिटी ईवीए

  • महिंद्रा ई2ओ और रेवा जैसी छोटी इलेक्ट्रिक कार है ईवा और इसकी ऑपरेशनल कॉस्ट है 0.5 प्रति किलोमीटर है।
  • जनवरी 2025 में खुलेगी इसकी प्री लॉन्च बुकिंग
  • 14 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है वेव में और 8.15 पीएस की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर
  • ड्युअल डिजिटल स्क्रीन्स,ड्राइवर एयरबैग्स और ​एक फिक्स ग्लास रूफ दी गई है इसमें
  • 5 मिनट चार्ज कर 50 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है इसे

वेव ईवा भारत की पहली सोलर कार हो सकती है जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 में भी इसका डेब्यू हुआ और इस बार इसके प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस किया जा सकता है। वेव मोबिलिटी ने ऐलान किया है कि ईवा की प्री लॉन्च बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी।

क्या है वेव ईवा?

ये एक 2 डोर 2 सीटर क्वाड्रिसाइकिल है जिसे सिटी में ड्राइव करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसका डायमेंशन इस प्रकार से है:

पैरामीटर

वेव ईवा

लंबाई

3060 मिलीमीटर

चौड़ाई

1150 मिलीमीटर

उंचाई

1590 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2200 मिलीमीटर

ईवा कितनी छोटी कार है उसके लिए एमजी कॉमेट का उदाहरण लेना होगा। ईवा के मुकाबले एमजी की अल्ट्रा कॉम्पैक्ट ईवी 86 मिलीमीटर छोटी है और इसका व्हीलबेस भी 190 ​मिलीमीटर कम है। मगर चौड़ाई और उंचाई के मोर्चे पर ईवा 355 मिलीमीटर और 50 मिलीमीटर कम है।

वेव ईवा स्पेसिफिकेशंस

वेव ईवा में 14 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसमें 8.15 पीएस की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो रियर व्हील्स को पावर देती है। इसकी क्लेम्ड रेंज 250 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। सबसे खास बात ये है कि ईवा को सोलर एनर्जी से भी चार्ज किया जा सकता है और इसकी हर साल की एडिशनल रेंज 30000 किलोमीटर होती है। इसका मतलब है कि आप हर दिन 10 किलोमीटर तक की एक्सट्रा रेंज प्राप्त कर सकते हैं जो बैटरी चार्ज कम होने पर काम आ सकती है। ईवा ऑपरेशनल कॉस्ट 0.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।

वेव ईवा चार्जिंग

ईवा को 15 एम्पियर के एसी सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है जहां इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। डीसी फास्ट चार्जर से ये 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। वहीं इसे 5 मिनट चार्ज कर दिया जाए तो ये 50 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है।

वेव ईवा फीचर्स

वेव ऑल इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में डुअल-डिजिटल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए सपोर्ट कर सकता है)। इसमें 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग और दोनों यात्रियों के लिए सीटबेल्ट दिया गया है।

संभावित लॉन्च

वेव ईवा को जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले ऑटो शो के बाद लॉन्च किया जा सकता है। ये बंद हो चुकी बजाज क्यूट और महिंद्रा ई2ओ जैसी कार है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा।

Share via

वेव मोबिलिटी ईवीए पर अपना कमेंट लिखें

M
mukesh yadav
Jan 26, 2025, 2:21:02 PM

How can i book to this car?

G
gopabandhu sahu
Jan 22, 2025, 12:07:14 PM

How to book this car.

और देखें on वेव मोबिलिटी ईवीए

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत