Login or Register for best CarDekho experience
Login

वेव ईवा: जानिए भारत की पहली सोलर पावर्ड कार से जुड़े हर सवाल का जवाब

प्रकाशित: जनवरी 28, 2025 05:13 pm । स्तुति
800 Views

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा की कीमत 3.25 लाख रुपए से 4.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है

ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी इलेक्ट्रिक कार में से वेव ईवा सबसे ज्यादा यूनीक कार रही। यह भारत की पहली कार है जिसमें सोलर पैनल का इस्तेमाल हुआ है। वेव ईवा एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसमें तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। यहां हमनें वेव ईवा कार से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया है, तो चलिए इस पर नजर डालते हैं आगे:

वेव ईवा कितने वेरिएंट में उपलब्ध है?

वेव ईवा तीन वेरिएंट : नोवा, स्टेला और वेगा में उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वेव ईवा के स्पेसिफिकेशन चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

वेव ईवा इलेक्ट्रिक कार की सर्टिफाइड रेंज कितनी है?

वेव ईवा की रेंज वेरिएंट पर निर्भर करती है। इस गाड़ी के नोवा वेरिएंट की रेंज 125 किलोमीटर, स्टेला की रेंज 175 किलोमीटर और टॉप वेरिएंट वेगा की रेंज 250 किलोमीटर है। यहां देखें वेव ईवा सोलर कार के स्पेसिफिकेशन:

बैटरी पैक

9 केडब्लूएच

12.6 केडब्लूएच

18 केडब्लूएच

सर्टिफाइड रेंज

125 किलोमीटर

175 किलोमीटर

250 किलोमीटर

पावर

16.3 पीएस

16.3 पीएस

20.3 पीएस

वेव ईवा की सोलर पैनल से कितनी रेंज बढ़ेगी?

कंपनी का दावा है कि वेव ईवा कार टॉप पर लगे सोलर पैनल के जरिए 3000 किलोमीटर प्रति वर्ष तक की रेंज देगी।

वेव ईवा को चार्ज करने में कितना समय लगता है?

एसी होम चार्जर के जरिए ईवा कार 10 से 90 प्रतिशत 5 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसका टॉप वेरिएंट 18 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिसके जरिए इसकी बैटरी 10 से 70 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।

वेव ईवा को कहां बुक कर सकते हैं?

वेव ईवा की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, इस गाड़ी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 5,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवाया जा सकता है।

वेव ईवा की टेस्ट ड्राइव कहां ली जा सकती है?

फिलहाल वेव ईवा टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी का कहना है कि डीलरशिप नेटवर्क तैयार होने के बाद वह ईवा कार की टेस्ट ड्राइव की जानकारी देगी।

यह भी पढ़ें: वेव ईवा फोटो गैलरी: भारत की इस पहली सोलर कार पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

वेव ईवा की डिलीवरी कब तक होगी शुरू?

वेव ईवा की डिलीवरी 2026 के आखिर में शुरू होगी।

वेव ईवा की कीमत क्या है?

वेव ईवा बैटरी एस ए सर्विस मॉडल (BaaS) की कीमत 3.25 लाख रुपए से 4.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसकी बैटरी रेंटल स्कीम के बिना कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस:

वेरिएंट

प्राइस (बैटरी एस ए सर्विस)

फुल प्राइस

नोवा

3.25 लाख रुपए

3.99 लाख रुपए

स्टेला

3.99 लाख रुपए

4.99 लाख रुपए

वेगा

4.49 लाख रुपए

5.99 लाख रुपए

(सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है)

वेव ईवा: बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल कैसे काम करता है?

यदि आप वेव ईवा के लिए BaaS मॉडल चुनते हैं तो आपको बैटरी रेंटल फीस के रूप में 2 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। एक महीने में दी जाने वाली न्यूनतम राशि खरीदे गए वेरिएंट पर निर्भर करेगी, जिसमें बेस वेरिएंट के लिए 1,200 रुपये, मिड वेरिएंट के लिए 1,600 रुपये और टॉप वेरिएंट के लिए 2,400 रुपये है।

वेव ईवा के साथ कितनी वारंटी दी जा रही है?

वेव ईवा सोलर कार के साथ 3 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसकी बैटरी की वारंटी 5 साल की है और माइलेज की लिमिट वेरिएंट पर निर्भर करेगी। इसके बेस वेरिएंट के साथ 80,000 किलोमीटर, मिड-वेरिएंट के साथ 1,00,000 किलोमीटर और टॉप वेरिएंट के साथ 1,20,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

वेव ईवा: क्या आप इसकी वारंटी को बढ़ा सकते हैं?

यदि आप एक्सटेंडेड वारंटी को चुनते हैं तो आपको इस गाड़ी के सभी वेरिएंट के साथ 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर तक की अपग्रेडेड वारंटी मिलेगी। वेव ईवा के नोवा वेरिएंट के साथ 1,00,000 किलोमीटर, स्टेला वेरिएंट के साथ 1,20,000 किलोमीटर और वेगा वेरिएंट के साथ 1,60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी दी जा रही है। कंपनी वेव ईवा सोलर ईवी बुक करने वाले पहले 25,000 ग्राहकों के लिए 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश भी कर रही है।

वेव ईवा की सीटिंग केपेसिटी कितनी है?

वेव ईवा 3-सीटर (2 वयस्क + 1 चाइल्ड) कार है। इसमें ड्राइवर आगे की तरफ बीच में बैठता है, जबकि दो पैसेंजर ड्राइवर के पीछे की तरफ बैठते हैं।

वेव ईवा से जुड़ी अन्य जानकारी

वेव ईवा पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी की डिजाइन महिंद्रा रेवा जैसी है, लेकिन इसमें कई मॉडर्न एलिमेंट दिए गए हैं। कंफर्ट के लिए इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल एयरबैग, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

किनसे है मुकाबला?

वेव ईवा का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें : वेव ईवा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

Share via

वेव मोबिलिटी ईवीए पर अपना कमेंट लिखें

K
kailash surve
Jan 28, 2025, 5:41:00 PM

How does the Solar feature work?

और देखें on वेव मोबिलिटी ईवीए

वेव मोबिलिटी ईवीए

4.657 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत