वेव ईवा फोटो गैलरी: भारत की इस पहली सोलर कार पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 05:35 pm । भानु । वेव मोबिलिटी ईवीए
- 678 Views
- Write a कमेंट
वेव का भारत में पहला प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल ईवा ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दिया गया है। ये भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो जिसमें सोलर पैनल का इस्तेमाल हुआ जिससे इसकी दावाकृत रेंज 3000 किलोमीटर प्रति वर्ष तक बढ़ जाएगी। वेव ईवा को तीन वेरिएंट्स: नोवा,स्टैला और वेगा में पेश किया गया है और इसकी कीमत 3.35 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यदि आपको ये ईवी क्वाड्रिसाइकिल पसंद आई है तो आगे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
एक्सटीरियर
ईवा के सेंंटर में 'वीएम' की ब्रांडिंग और इसके ठीक उपर कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें सर्कुलर हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कि बेस वेरिएंट नोवा में हेलोजन यूनिट है जबकि स्टैला और वेगा में एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके नीचे की तरफ ब्लैक एयर डैम्स दिए गए हैं जिससे बैटरी पैक को ठंडा रखने के लिए अंदर हवा आएगी।
साइड
वेव ईवा के टॉप 2 वेरिएंट्स में हब कैप्स के साथ 13 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं जिनमें बॉडी कर एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है। वहीं इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों ओर एक एक डोर दिए गए हैं। वेव ईवा की पूरी साइड पर ब्लैक क्लेडिंग भी दी गई है। बता दें कि ईवा में टेलगेट समेत 3 डोर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है।
ईवा की रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है जो इसकी बैटरी को रोजाना 10 किलोमीटर तक की रेंज देने लायक चार्ज कर देगा।
रियर
वेव ईवा में कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं जिनके साथ साइड इंडिकेटर्स भी मौजूद है। इसके रियर पर भी 'वीएम' की ब्रांडिंग की गई है। टेललाइट्स के ही नीचे ब्लैक कलर की हाउसिंग दी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी है।
इंटीरियर
ईवा एक 3 सीटर कार है जिसमें 2 वयस्क और एक बच्चा आराम से बैठ सकता है और इसका केबिन ओरिएंटेशन 2 सीटर फाइटर जेट जैसा है। इसकी सीटों पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री लगी है जो कि केबिन के व्हाइट शेड से मैच करते हुए कलर में दी गई है।
वेव ईवा फीचर्स
ईवा के डैशबोर्ड पर ड्युअल डिजिटल स्क्रीन और ऑडियो कंट्रोल्स के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एसी कंट्रोल्स को ब्लैक कलर का ट्रीटमेंट दिया गया है। वहीं डैशबोर्ड के नीचे एक चिल बॉक्स दिया गया है जो कि केवल इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा।
पावरट्रेन ऑप्शंस
बैटरी पैक |
9 केडब्ल्यूएच |
12.6 केडब्ल्यूएच |
18 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
125 किलोमीटर |
175 किलोमीटर |
250 किलोमीटर |
पावर |
16.3 पीएस |
16.3 पीएस |
20.3 पीएस |
वेव ईवा अपनी रूफ पर लगे सोलर पैनल के जरिए हर साल 3000 किमी तक की एक्सट्रा रेंज दे सकती है। इसका 18 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन 20 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसका टॉप वेरिएंट वेगा लिक्विड कूल्ड है जबकि बाकी के दो वेरिएंट एयर कूल्ड हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
वेव ईवा की कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.49 लाख रुपये के बीच है। वेव ईवा का मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा।