फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी नई टाटा नैनो
प्रकाशित: जुलाई 11, 2016 06:52 pm । arun । टाटा नैनो
- 28 व्यूज़
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स काफी आक्रमक तरीके से अपनी इमेज़ बदलने और बाजार के ट्रेंड के मुताबिक कारें उतारने की रणनीति पर काम कर रही है। टियागो हैचबैक की सफलता के बाद कंपनी इस पर बनी काइट-5 कॉम्पैक्ट सेडान लाने वाली है। इसके अलावा एंट्री लेवल नैनो को भी नए अवतार में पेश करने वाली है। नई नैनो को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एक बार फिर यह कार स्पॉट हुई है।
साइड में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। हालांकि यहां एयर वेंट्स और पीछे की तरफ नया बंपर देखने को मिल सकता है। नई नैनो में पीछे की तरफ डिफॉगर और वाइपर दिया जा सकता है।
इसका केबिन टियागो हैचबैक जैसा होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को सेंटर के बजाए ड्राइवर के सामने दिया जाएगा। इस में डैशबोर्ड पर मौजूद स्टोरेज़ स्पेस की जगह और डिजायन में भी बदलाव हो सकते हैं। नई नैनो को नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग मिल सकता है।
इंजन को लेकर अटकलें हैं कि इसे पहले से ज्यादा ताकतवर 3-सिलेंडर इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। इस इंजन की ताकत 60 से 80 पीएस हो सकती है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
उम्मीद है कि टाटा द्वारा नैनो को लेकर उठाए जा रहे ये कदम कार की ब्रांडिग के लिए अच्छे साबित होंगे और नैनो से सस्ती कार का ठप्पा हट सकेगा।
- Renew Tata Nano Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful