अपडेट जगुआर एफ-पेस की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2018 12:45 pm । dinesh । जगुआर एफ-पेस 2016-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
जगुआर ने अपडेट एफ-पेस की बुकिंग शुरू कर दी है। यह केवल एक वेरिएंट प्रेस्टिज़ में उपलब्ध है। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 63.17 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 63.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, रेंज रोवर ईवोक, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स 300एच से है।
अपडेट एफ-पेस के पेट्रोल वेरिएंट में नया 2.0 लीटर इंजन लगा है, जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
जगुआर एफ-पेस की फीचर लिस्ट भी अपडेट हुई है। इस में पार्क असिस्ट, लैन कीप असिस्ट, ड्राइवर कंडिशन मॉनिटर और 360 डिग्री पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।
अपडेट एफ-पेस में छह एयरबैग, ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी और ट्रेक्शन कंट्रोल, अडेप्टिव एलईडी हैडलाइटें, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पैनारोमिक सनरूफ, 10 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पार्किंग कैमरा, एक्टिव की, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 380 वॉट का मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढें : जगुआर एफ-टायप में जुड़ा नया वेरिएंट, कीमत 90.93 लाख रूपए