मारूति सुजु़की वाईबीए हुई कैमरे में कैद, जल्द होगी लाॅन्च
प्रकाशित: नवंबर 24, 2015 08:12 pm । raunak । मारुति वाईआरए
- 15 Views
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की की जल्द लाॅन्च होने वाली सब-4मीटर एसयूवी वाईबीए (कोडनेम) भारत में स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। इस नई एसयूवी को फरवरी में 2016-इंडियन आॅटो एक्सपो में लाॅन्च किया जाएगा। मारूति वाईबीए को सबसे पहले भारत में ही उतारा जाएगा जो एक ग्लोबली ब्रांड होगा।
पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें तो वाईबीए में कंपनी की ओर से अभी वर्तमान में दिए जा रहे इंजन को जारी रखने की उम्मीद है। वाईबीए के साथ 1.3-लीटर का डीडीआईएस 200 डीजल इंजन एसएचवीएस के साथ ही 1.2-लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस मशीन में स्टैण्डर्ड 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे, जबकि बलेनो में दिया गया सीवीटी आॅप्शन भी वाईबीए में दिया जा सकता है।
फीचर पर एक नज़र डाले तो इसमें 7-इंच स्मार्ट प्ले इंफोनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले सिस्टम दिया जाएगा, जिसे पहली बार बलेनो में देखा गया था। सेफ्टी फीचर्स में स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग के साथ एबीएस और ईबीडी सिस्टम दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि मारूति सुजु़की अपनी इस प्रिमियम एसयूवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी।
जैसाकि आपको पहले भी बताया है, वाईबीए एक कोडेनम है जिसे आॅफिशयल नाम आना अभी बाकी है। देश में बढ़ती क्राॅसओवर की मांग के कारण इस साल मारूति सुजु़की अपनी कई क्रोसओवर को इण्डियन मार्केट में उतार सकती है। हालही में क्रोसओवर एस क्राॅस को लाॅन्च किए जाने के बाद 2016-विटारा की टेस्टिंग भी देश में देखी जा चुकी है, वहीं इग्निस अगले साल आॅटो एक्सपो में दिखाई देगी।
सोर्स: आॅटोकार इण्डिया
यह भी पढ़ें :
भारत में देखी गई सुजुकी विटारा, हुई कैमरों में कैद
0 out ऑफ 0 found this helpful