• English
  • Login / Register

रेनो काइगर की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, मार्च 2021 तक लॉन्च होगी ये कार

प्रकाशित: फरवरी 01, 2021 02:35 pm । स्तुतिरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 941 Views
  • Write a कमेंट
  • रेनो अपनी काइगर एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग फरवरी के मध्य तक लेना शुरू कर सकती है।   
  • चुनिंदा डीलर्स 20,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इस कार के प्री-ऑर्डर ले रहे हैं। 
  • रेनॉल्ट काइगर शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए फरवरी के मध्य तक पहुंच सकती है।
  • काइगर में दो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन के साथ इसमें अलग-अलग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।  
  • इसमें 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलैंप्स दिए जाएंगे।  
  • भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। 

रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है। इस कार की बिक्री मार्च 2021 से शुरू होगी। इस कार की वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन इससे पहले कई डीलरशिप्स पर इस कार की अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 10,000 रुपए से 20,000 रुपए तक का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की डिज़ाइन काफी आकर्षक है। इसमें कई सारे कम्फर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। इस 5 सीटर कार में निसान मैग्नाइट वाले इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिए जाएंगे। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। दोनों ही पेट्रोल इंजन के साथ इसमें अलग-अलग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसका नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, टर्बोचार्ज्ड इंजन का पावर आउटपुट 100 पीएस और 160 एनएम है।

रेनो की इस अपकमिंग कार में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें चार एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी मिलेंगे। बता दें कि मैग्नाइट को एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के मामले में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है। उम्मीद है कि रेनो काइगर भी इतनी ही सुरक्षित होगी।

Nissan Magnite-rivalling Renault Kiger SUV Revealed Before March Launch

भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। यह कार डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए रेनो डीलरशिप पर फरवरी के मध्य तक पहुंच सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा और निसान मैग्नइट से होगा।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए जानिए रेनो काइगर में क्या मिलेगा खास

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience