• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुए महिन्द्रा स्कॉर्पियो गेटअवे के नए अवतार

संशोधित: जनवरी 02, 2017 12:49 pm | rachit shad | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक स्कॉर्पियो गेटअवे के दो नए अवतार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुए हैं। उम्मीद है कि इन्हें 2017 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इनका मुकाबला टाटा जेनऩ और इस़ुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा।

महिन्द्रा, स्कॉर्पियो गेटअवे पिक-अप ट्रक को सिंगल-केबिन और डबल-केबिन अवतार में ला रही है। इसे भारत के अलावा विदेशी बाज़ारों में भी लॉन्च किया जाना है। सिंगल-केबिन वाली स्कॉर्पियो गेटअवे को विदेशों में बेचा जा रहा है, जबकि भारत में डबल-केबिन वाली गेटअवे बिक्री के लिए मौजूद है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डबल-केबिन वाली नई स्कॉर्पियो गेटअवे में पहले की तरह 2.2 लीटर का एम-हॉक इंजन मिलेगा, जो 122 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। संभावना है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी। डिजायन की बात करें तो इसका आगे का डिजायन नई स्कॉर्पियो जैसा होगा। केबिन में भी नई स्कॉर्पियो से मिलता-जुलता डैशबोर्ड दिया गया है।

महिन्द्रा जनवरी 2017 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इज़ाफा कर रही है, ऐसे में नई स्कॉर्पियो गेटअवे की कीमत बढ़ सकती है। मौजूदा 2-व्हील ड्राइव वाली स्कॉर्पियो गेटअवे की  कीमत 9.15 लाख और 4-व्हील ड्राइव वाले मॉडल की कीमत 10.14 लाख रूपए है।

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience