टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी कार कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:10 pm | सोनू | टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
- यह टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप का दूसरा प्रोडक्ट है।
- टोयोटा अर्बन क्रूजर को मारुति विटारा ब्रेजा पर तैयार किया गया है, हालांकि इसका फ्रंट प्रोफाइल इससे अलग रखा गया है।
- यह तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में मिलेगी।
- इसमें विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस 7.99 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी कार लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इसे कल यानी 23 सितंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। यह किया सोनेट के बाद इस सेगमेंट में नई कार होगी। इसे मारुति विटारा ब्रेजा पर तैयार किया गया है जो कि टोयोटा और मारुति के बीच हुए पार्टनरशिप का दूसरा प्रोडक्ट है। इससे पहले टोयोटा ने बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा हैचबैक को भारत में लॉन्च किया था।
अर्बन क्रूजर तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम में मिलेगी। इस टोयोटा कार में विटारा ब्रेजा वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। विटारा ब्रेजा की तरह इसमें भी ऑटोमैटिक वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन इसमें बेस मॉडल से मिलेगा।
टोयोटा ने अपनी कार के फ्रंट डिजाइन को विटारा ब्रेजा से थोड़ा अलग रखा है। इसमें आगे की तरफ हॉरिजॉन्टल स्लेट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप लगी है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर की याद दिलाती है। इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। मारुति विटारा ब्रेजा में जहां केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है वहीं अर्बन क्रूजर में ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है।
अर्बन क्रूजर के तीन वेरिएंट मिड, हाई और प्रीमियम क्रमशः ब्रेजा के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर बेस्ड हैं और इनमें फीचर ब्रेजा वाले ही मिलेंगे। इसकी फीचर लिस्ट में एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और रेन-सेंसिंग वाइपर आदि शामिल हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस 7.99 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और किया सोनेट से होगा। जल्द ही इसके मुकाबले में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी आई सामने