क्या टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:14 pm | स्तुति | टोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारें काफी पॉपुलर हैं। जल्द ही इस सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) भी दस्तक देने वाली है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर, इंटीरियर व इंजन से जुड़ी कई सारी जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। ऐसे में हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने अर्बन क्रूजर की संभावित प्राइस का अनुमान लगाया है। अब देखना ये होगा कि कीमत के मामले में क्या यह कार सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे पाएगी? 

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-

इंजन

1.5-लीटर 4-सिलेंडर 

पावर

105 पीएस 

टॉर्क

138 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड एटी (माइल्ड हाइब्रिड)

हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार अर्बन क्रूजर की कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है:-

वेरिएंट

मैनुअल

ऑटोमैटिक

मिड

7.99 लाख रुपए

9.40 लाख रुपए

हाई

8.99 लाख रुपए

10.40 लाख रुपए

प्रीमियम

9.99 लाख रुपए, 10.25 लाख रुपए (ड्यूल टोन)

Rs 11.40 लाख रुपए, 11.65 लाख रुपए (ड्यूल टोन)

यहा ध्यान देने वाली बात ये है कि यह संभावित एक्स-शोरूम प्राइस है। इस कार की फ़ाइनल प्राइस इससे भिन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर की प्री-बुकिंग हुई शुरू

टोयोटा अर्बन क्रूज़र में मारुति विटारा ब्रेज़ा वाला ही इंजन दिया जाएगा और इसका इंटीरियर व फीचर्स भी ब्रेज़ा से मिलते-जुलते होंगे। लेकिन, इसका फ्रंट लुक ब्रेज़ा से काफी अलग रखा गया है। मारुति जहां विटारा ब्रेजा पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी देती है, वहीं टोयोटा इस कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी देगी। इसी अंतर की वजह से अर्बन क्रूज़र के टॉप मॉडल ब्रेज़ा से थोड़े महंगे हो सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर का ब्रोशर हुआ लीक

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर का कंपेरजिन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से होगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन किया सॉनेट, रेनो काइर और निसान मैग्नाइट जैसी अपकमिंग कारों से भी होगा। यहां देखें सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले अर्बन क्रूजर कितनी सस्ती या महंगी होगीः- 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र (अनुमानित कीमत)

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

फोर्ड इकोस्पोर्ट

महिंद्रा एक्सयूवी 300

मारुति विटारा ब्रेज़ा

7.99 लाख से 11.65 लाख रुपए 

6.70 लाख से 11.58 लाख रुपए 

6.99 लाख से 12.70 लाख रुपए  

8.18 लाख से 11.72 लाख रुपए  

7.95 लाख से 12.30 लाख रुपए

7.34 लाख से 11.15 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : टोयोटा अर्बन क्रूजर के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience