टोयोटा ने दुनियाभर में बेचीं 90 लाख से ज्यादा हाईब्रिड कारें, हासिल किया नया मुकाम
प्रकाशित: मई 25, 2016 01:43 pm । raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन दुनिया की पहली कार कंपनी है जिसने बड़े पैमाने पर अपनी कारों में हाईब्रिड टेक्नोलॉज़ी देना शुरू किया। अब कंपनी ने इस मामले में नया मुकाम हासिल किया है। टोयोटा सबसे ज्यादा हाईब्रिड कारें बेचने वाली कंपनी बन गई है। टोयोटा ने इस साल 30 अप्रैल तक दुनियाभर में 90 लाख से ज्यादा हाईब्रिड कारें बेचीं।
टोयोटा ने प्रियस के साथ 1997 में हाईब्रिड कारें लाने की शुरुआत की थी। जापान से शुरू हुआ यह सफर यूरोप और फिर अमेरिका तक पहुंचा। टोयोटा फिलहाल भारत समेत 90 देशों में 33 हाईब्रिड कारें बेचती है। इनमें एक प्लग-इन हाईब्रिड मॉडल भी शामिल है। कंपनी ने इस तथ्य को पुख्ता तौर पर उठाया कि उसकी हाईब्रिड टेक्नोलॉज़ी वाली कारें, दूसरी कारों की तुलना में कम कार्बन उत्सर्जन करती हैं और इसके अलावा बड़ी मात्रा में फ्यूल भी बचाती हैं।
भारत की बात करें तो यहां साल 2010 से टोयोटा की प्रियस हाईब्रिड बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह तीसरे जनरेशन की प्रियस है। चौथी जनरेशन की प्रियस को फरवरी में आयोजित हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में उतारा गया था। नई प्रियस को साल के अंत तक यहां लॉन्च किया जाएगा। प्रियस के अलावा यहां कैमरी हाईब्रिड भी बिक्री के लिए मौजूद है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में 2 लाख रूपए से ज्यादा सस्ती हुई टोयोटा की यह कार