दिल्ली में 2 लाख रूपए से ज्यादा सस्ती हुई टोयोटा की यह कार

संशोधित: मई 25, 2016 03:41 pm | sumit | टोयोटा कैमरी 2015-2022

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा मोटर इंडिया ने अपनी मशहूर हाईब्रिड सेडान कैमरी की कीमत दिल्ली में 2.30 लाख रुपए कम कर दी है। अब टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 30.90 लाख रुपए है, पहले ये कीमत 33.20 लाख रुपए थी। इस भारी कटौती का कारण इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी का घटना और वैट में कटौती है। टोयोटा कैमरी नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान के दायरे में आती है। दिल्ली में ऐसी कारों पर लगने वाले वैट को 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा आम बजट में भी कारों पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी को 24 फीसदी से घटा कर 12.5 फीसदी कर दिया गया है।

हालांकि कैमरी के मामले में टोयोटा को पहले से ही काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिलता रहा है। टोयोटा कैमरी लेने वाले 92 फीसदी ग्राहक इसके हाईब्रिड डीज़ल वर्जन को लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

हाईब्रिड कार होने के कारण इसे दिल्ली में ऑड-ईवन नियम से भी छूट मिली है। हाल की बिक्री के मामले में टोयोटा की कैमरी हाईब्रिड को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। ऑड-ईवन नियम लागू होने से पहले जहां एक महीने में कैमरी की 40 यूनिट बिकती थीं, वहीं अब यह आंकड़ा सौ यूनिट प्रति महीने पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कीमत घटने के बाद यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद हाईब्रिड कार की कीमत कम करने वाली टोयोटा पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले मारुति सुजुकी ने सियाज एसएचवीएस और अर्टिगा एसएचवीएस की कीमतों में भारी कमी की थी। मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस की कीमत में 69,000 रुपए की कमी की गई है। वहीं, मारुति सुजुकी अर्टिगा एसएचवीएस की कीमत में 62,000 रुपए की कमी की गई है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान नज़र आई फेसलिफ्ट टोयोटा कोरोला

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience