टोयोटा यारिस की तुलना होंडा सिटी से
प्रकाशित: अप्रैल 24, 2018 01:19 pm । khan mohd. । टोयोटा यारिस ativ
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
टोयोटा की यारिस सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के बढ़ते रूझान को देखते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे 50,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला होंडा सिटी से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर टोयोटा यारिस की तुलना होंडा सिटी से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
कद-काठी
टोयोटा यारिस | होंडा सिटी | |
लंबाई | 4425 एमएम | 4440 एमएम |
चौड़ाई | 1730 एमएम | 1729 एमएम |
ऊंचाई | 1495 एमएम | 1475 एमएम |
व्हीलबेस | 2550 एमएम | 2600 एमएम |
कद-काठी के मामले में कहीं टोयोटा यारिस तो कहीं होंडा सिटी ने बाजी मारी है। टोयोटा यारिस, होंडा सिटी से 20 एमएम ज्यादा ऊंची और 1 एमएम ज्यादा चौड़ी है। लंबाई और व्हीलबेस के मामले में होंडा सिटी आगे है। होंडा सिटी, टोयोटा यारिस से 15 एमएम ज्यादा लंबी और व्हीलबेस 50 एमएम ज्यादा बड़ा है।
इंजन और परफॉर्मेंस
होंडा सिटी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, जबकि टोयोटा यारिस केवल एक पेट्रोल इंजन में आएगी। यहां हमने दोनों कारों के पेट्रोल इंजन की तुलना की है।
टोयोटा यारिस | होंडा सिटी | |
इंजन क्षमता | 1.5 लीटर | 1.5 लीटर |
पावर | 108 पीएस | 119 पीएस |
टॉर्क | 140 एनएम | 145 एनएम |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड सीवीटी | 5-स्पीड एमटी/7-स्पीड सीवीटी |
माइलेज | 17.1 / 17.8 किमी प्रति लीटर (सीवीटी) | 17.4/18 किमी प्रति लीटर (सीवीटी) |
फीचर
स्टैंडर्ड फीचर
टोयोटा यारिस के बेस वेरिएंट में सीडी, एमपी3, ऑक्स-इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 4-स्पीकर्स का ऑडियो सिस्टम, 7 एयरबैग, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, की-लैस एंट्री, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) जैसे काम के फीचर दिए गए हैं।
होंडा सिटी के एंट्री लेवल वेरिएंट में एमपी3, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिफॉगर, डे-टाइम रनिंग लाइटें, की-लैस एंट्री, रीमोट सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
टोयोटा यारिस में होंडा सिटी के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में आगे रखते हैं। इस मामले में 7 एयरबैग और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट काफी मायने रखती है।
टॉप वेरिएंट के फीचर
टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट वीएक्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इशारे से कंट्रोल होने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील और रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट दिए गए हैं। टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट में सनरूफ और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील का अभाव है, ये दोनों फीचर होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट में दिए गए हैं। होंडा सिटी में एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि टोयोटा यारिस में प्रोजेक्टर हैडलाइटें दी गई हैं।
होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट जेडएक्स की बात करें तो इस में छह एयरबैग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, डायमंड कट 16 इंच अलॉय व्हील, एलईडी हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और टेल लैंप्स दिए गए हैं।
कीमत
होंडा सिटी की कीमत 8.71 लाख रूपए से शुरू होती है जो 13.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। टोयोटा यारिस की कीमत का अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 14 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
यह भी पढें : टोयोटा यारिस का मुकाबला वरना, सिटी, सियाज़, वेंटो और रैपिड से...
- Renew Toyota Yaris Ativ Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful