टोयोटा अपने टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म के इंडियन वर्जन पर तैयार करेगी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2022 12:10 pm । भानु
- 297 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा के नए मॉडल्स को ज्यादातर कंपनी के टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाता है। मगर कंपनी की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट व्हीकल्स टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार हुए हैं। एक सूत्र के अनुसार टोयोटा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस प्लेटफॉर्म के इंडियन वर्जन पर तैयार किया जाएगा।
इस कार को कंपनी ने फिलहाल डी22 कोडनेम दिया है। इस कार की प्राइस को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने के लिए इसमें जहां तक हो सकेगा इंडियन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। टोयोटा इसी मिड साइज एसयूवी को मारुति के लिए भी तैयार करेगी जिसकी स्टाइलिंग इससे अलग होगी।टोयोटा ठीक फोक्सवैगन ग्ररुप की तरह काम कर रही है जिसने एमक्यूबीएओ प्लेटफॉर्म को भारत में ही तैयार किया था। बाद में इस प्लेटफॉर्म पर फोक्सवैगन और स्कोडा के लिए कुशाक और वर्टस जैसे प्रोडक्ट्स तैयार किए गए।
यह भी पढ़ें: टोयोटा ही तैयार करेगी क्रेटा के मुकाबले में लाई जाने वाली मिड साइज एसयूवी, मारुति को भी करेगी सप्लाय
बता दें कि टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कारें भी तैयार की जा सकती हैं। टोयोटा के इस प्लेटफॉर्म पर यारिस क्रॉस हाइब्रिड कार भी तैयार हो चुकी है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन,इलेक्ट्रिक मोटर और बैट्री दी गई है। ये पावरट्रेन भी कंपनी अपनी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी में दे सकती है। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful