टोयोटा हाइलक्स पिकअप की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद
टोयोटा का यह लाइफस्टाइल पिकअप मार्च में लॉन्च होगा और इसकी डिलीवरी अप्रैल से मिलेगी।
- कंपनी ने 20 जनवरी को इसकी बुकिंग शुरू की थी।
- टोयोटा ने यह जानकारी नहीं दी है कि इसकी बुकिंग फिर कब से शुरू होगी।
- इसमें फॉर्च्यूनर वाला 204पीएस 2.8 लीटर डीजल इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगा।
- इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
टोयोटा ने भारत में अपने लाइफस्टाइल पिकअप हालइक्स की बुकिंग 20 जनवरी को 50,000 रुपये (ऑफलाइन) और एक लाख रुपये (ऑनलाइन) के साथ शुरू की थी। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग कुछ समय के लिए लेना बंद कर दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
टोयोटा ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि ‘कई कारणों से हमारी सप्लाई बाधित हो रही है जिससे हम ज्यादा डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। हमने हमारे ग्राहकों को इस तरह की असुविधा से बचाने के लिए हाइलक्स की बुकिंग अस्थायी बंद की है और इसके लिए हमें खेद है।’
टोयोटा ने यह नहीं बताया है कि वह इसकी बुकिंग वापस कब शुरू करेगी। कंपनी की योजना इसे मार्च में लॉन्च करने की है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के बाद इसकी बुकिंग फिर शुरू होगी।
हाइलक्स लाइफस्टाइल पिकअप को फॉर्च्यूनर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें इस एसयूवी कार वाला ही 204पीएस 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। हाइलक्स में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा जिसके साथ लो-रेंज ट्रांसफर केस, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसमें प्रीमियम केबिन के साथ रग्ड ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
हालइक्स में एलईडी हेडलैंप्स (ऑटोमेटिक), फॉग लैंप्स और टेललाइटें, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 60ः40 अनुपात में बंटी रियर स्प्लिट सीटें आदि मिलेगी।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइलक्स पिकअप का स्टैंडर्ड वेरिएंट होगा कुछ ऐसा, आप भी डालिये इस पर एक नज़र
भारत में टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लाइफस्टाइल पिकअप सेगमेंट में यह इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का प्रीमियम ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइलक्स के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च