Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक की बुकिंग फिर से हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 09, 2023 01:17 pm । सोनूटोयोटा हाइलक्स

हाइलक्स पिकअप ट्रक की प्राइस 33.99 लाख रुपये से 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

  • हाइलक्स को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग लॉन्च के एक महीने पहले बंद कर दी गई थी।
  • टोयोटा हाइलक्स दो वेरिएंट्सः स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है।
  • इसकी बुकिंग कंपनी ने ज्यादा डिमांड और सप्लाई चेन बाधित होने के चलते बंद की थी।
  • हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 204पीएस 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। अब टोयोटा ने एक बार फिर से इस पिकअप ट्रक की बुकिंग लेना शुरू कर दी है।

टोयोटा के अनुसार हाइलक्स की बुकिंग ज्यादा डिमांड और सप्लाई चेन बाधित होने के चलते बंद की गई थी। टोयोटा पिकअप को फॉर्च्यूनर वाले लेडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

टोयोटा ने हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 204पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें दो ड्राइव मोडः पावर और ईको दिए गए हैं। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है।

टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइलक्स ईवी कॉन्सेप्ट से थाईलैंड में उठा पर्दा

टोयोटा हाइलक्स दो वेरिएंट्सः स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। इसकी प्राइस रेंज 33.99 लाख रुपये से 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन इसुजु वी-क्रॉस से है।

यह भी देखेंः टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 404 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत