न्यूयॉर्क ऑटो शो-2016 में पेश हुई टोयोटा प्रियस प्राइम
प्रकाशित: मार्च 31, 2016 05:56 pm । manish । टोयोटा प्रियस
- 11 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने नेक्स्ट जनरेशन प्रियस प्राइम से पर्दा हटा दिया है। इसे 2016 न्यूयॉर्क मोटर शो में दिखाया गया है। इस दौरान हॉलीवुड के कई कलाकार भी मौजूद थे।
नई प्रियस प्राइम पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। इसका अगला हिस्सा पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक है। यहां एलईडी हैडलैंप्स दिए गए है। इसकी डिजायन टोयोटा मिरई हाईड्रोजन फ्यूज सेल कार से मिलती-जुलती है। टोयोया मिरई को फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था। इस दौरान पुरानी टोयोटा प्रियस भी नजर आई थी। नई प्रियस प्राइम पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा लम्बी और चौड़ी है। इसके केबिन में पैसेंजर को पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।
हालांकि कार के वजन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन दावा किया है कि यह पुराने वर्जन की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा कार्य-कुशल होगी। यह इलेक्ट्रिक मोड में 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है। वहीं फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक मोटर के जरिये ये 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
नई प्रियस प्राइम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए टोयोटा ने इसे ज्यादा एरोडायनामिक बनाया है। नई प्रियस में ऑटोमैटिक रेडिएटर दिया गया है, जो कूलिंग की जरूरत नहीं होने पर वेंट्स को तुरन्त बंद कर देता है। इससे कार की एयरोडायनामिक क्षमता बढ़ जाती है। कार की छत पर सोलर पैनल भी लगाया गया है, जो सूरज की रोशनी से बैटरी चार्ज करता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई प्रियस में पुराने वर्जन की तरह 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेकिन इस बार इंजन में थोड़ा सुधार हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों का संयुक्त माइलेज 85.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा ने यूरोप में दिखाया कोरोला सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन