टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 03, 2022 07:59 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

नए मॉडल के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी।

Toyota Innova Hycross spied

  • टोयोटा पहली बार इनोवा कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन देगी।
  • इनोवा हाइक्रॉस को मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और ये फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 360 ग्रिडी कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इसकी प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

2022 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को एक बार फिर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ है। कंपनी इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को 25 नवंबर को पेश करेगी। टेस्टिंग मॉडल में एलईडी लाइटिंग, हेडलाइटें (फॉर्च्यूनर लेजेंडर जैसी), टेललाइटें और फॉग लैंप्स की झलक देखने को मिली है।

एलईडी लाइटिंग के अलावा फोटोज में इस एमपीवी कार के अलॉय व्हील, 360 डिग्री कैमरा और मैशन पेटर्न ग्रिल की जानकारी भी सामने है। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से कंफर्म हुआ था कि इसमें इनोवा क्रिस्टा के कंपेरिजन में बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कई फीचर्स हाइराइडर एसयूवी वाले मिलेंगे, जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर 2022 में इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कार

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा। भारत में ये टोयोटा की पहली कार होगी जिसमें यह फीचर मिलेगा।

Toyota Innova Hycross teased

इनोवा हाईक्रॉस में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 190पीएस से ज्यादा है। इसमें डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। इस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इनोवा हाईक्रॉस मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी। इनोवा में ये चीजें सबसे बड़ा अपडेट होगी।

Toyota Innova Hycross rear spied

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कंपनी नई इनोवा के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी जिसकी कीमत 18.09 लाख रुपये से शुरू होती है। यह टोयोटा एमपीवी महिंद्रा मराजो और किया कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम है जबकि किया कार्निवल से इसे एक सेगमेंट नीचे पोजिशन किया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience