• English
  • Login / Register

टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन

प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 08:25 pm । khan mohd.टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 13.72 लाख रूपए है जो 19.62 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाएगी। पेट्रोल इंजन में होने की वजह से इनोवा क्रिस्टा अब दिल्ली-एनसीआर और केरल में लगे बैन के दायरे से बाहर हो जाएगी। जिसका फायदा क्रिस्टा का इंतजार कर रहे ग्राहकों को मिलेगा।

इसे कुल चार वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें जेडएक्स (7-सीटर) ऑटोमैटिक, जीएक्स (7 और 8 सीटर) ऑटोमैटिक, वीएक्स (7-सीटर) मैनुअल और जीएक्स (7 और 8 सीटर) मैनुअल शामिल है।

क्रिस्टा के पेट्रोल वर्जन में पूरी तरह से नया 2.7 लीटर का ड्यूल वीवीटी-आई इंजन दिया गया है। यह 166 पीएस की ताकत और 245 एनएम का टॉर्क देता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 10.83 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 9.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर्स

  • 3डी डिजायन कॉम्बिनेशन मीटर के साथ 4.2 इंच की टीएफटी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले।
  • 8 तरीके से पावर एडजस्टेबल होने वाली ड्राइवर सीट
  • ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • अपर ग्लोव बॉक्स कूलिंग के साथ
  • वन टच टंबल सेकेंड रो सीट
  • डिजिटल डिस्प्ले वाला रियर ऑटोमैटिक एसी
  • ईजी स्लाइड होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट

सेफ्टी फीचर्स

  • सुरक्षा के 3 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट (बीए), प्री टेंशनर और फ्रंट सीट के लिए फोर्स लिमिटर वाले हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और चाइल्ड रेस्ट्रेन सिस्टम (आईएसओफिक्स) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
  • जेडएक्स वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) फीचर्स दिए गए हैं।

नए कलर भी मिलेंगे

पेट्रोल क्रिस्टा में मौजूदा क्रिस्टा के अलावा तीन नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इन में गार्नेट रेड, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज़ शेड शामिल है।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience