• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कुछ नए फीचर्स

संशोधित: अक्टूबर 19, 2021 07:50 pm | सोनू | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

यह एक फ्री एसेसरीज पैक है जिसे ग्राहक आखिरी स्टॉक रहने तक डीलरशिप से फिट करवा सकते हैं।

फेस्टिव सीजन के मौके पर टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह एक तरह से एसेसरीज किट है जिसे इसके जीएक्स वेरिएंट में फिट कराया जा सकता है। कंपनी इस एसेसरीज किट को फ्री में दे रही है यानी कि ग्राहक रेगुलर जीएक्स वेरिएंट वाली प्राइस में ही इन एक्स्ट्रा फीचर को ले सकते हैं।

 

पेट्रोल

डीजल

जीएक्स एमटी 7-सीटर

17.18 लाख रुपये

18.99 लाख रुपये

जीएक्स एमटी 8-सीटर

17.23 लाख रुपये

19.04 लाख रुपये

जीएक्स एटी 7-सीटर

18.54 लाख रुपये

20.30 लाख रुपये

जीएक्स एटी 8-सीटर

18.59 लाख रुपये

20.35 लाख रुपये

जीएक्स वेरिएंट के लिए लॉन्च की गई एसेसरीज किट में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आइनोजर शामिल हैं। इन फीचर्स को ग्राहक आखिरी स्टॉक रहने तक टोयोटा डीलरशिप से फ्री में फिट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर ऑल-व्हील-ड्राइव भारत में लॉन्च, कीमत 42.33 लाख रुपये

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में सात एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रुमियन एमपीवी साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च, क्या भारत आएगी यह कार?

इस एमपीवी कार में 150पीएस/343एनएम 2.4 लीटर डीजल और 166पीएस/245नएम 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 16.77 लाख से 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। यह महिंद्रा मराजो से प्रीमियम और किया कार्निवल से सस्ती कार है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience