डाउन पेमेंट किए बिना घर ले आएं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा !
प्रकाशित: मार्च 16, 2018 02:29 pm । dhruv attri
- Write a कमेंट
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। ड्राइव द नेशन प्रोग्राम के तहत सरकारी कर्मचारियों को इनोवा क्रिस्टा पर 100 फीसदी ऑन-रोड फायनेंस, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज और अतिरिक्त वारंटी जैसे फायदे दिए जा रहे हैं।
टोयोटा ने साल 2016 में ड्राइव द नेशन कैंपेन शुरू किया था। इस कैंपेन में इटियॉस और कोरोला एल्टिस शामिल थी, अब इस में इनोवा क्रिस्टा का नाम भी जुड़ गया है।
इस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को आठ साल के लिए 100 फीसदी ऑन-रोड फायनेंस मुहैया कराया जाएगा। यानी आप बिना डाउन पेमेंट के टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को घर ला सकते हैं। आमतौर पर कारों को सात साल के लिए फायनेंस किया जाता है, इस में एक्स-शोरूम कीमत का 85 फीसदी फायनेंस होता है। लेकिन ड्राइव द नेशन प्रोग्राम के तहत इनोवा क्रिस्टा को आठ साल के लिए फायनेंस किया जा रहा है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का इंजन लगा है, जबकि डीज़ल वेरिएंट में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर इंजन दिया गया है। सभी इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 2.7 लीटर और 2.8 लीटर इंजन के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
यह भी पढें :