टोयोटा इटियॉस प्लेटिनम एडिशन लॉन्च, कीमत 7.84 लाख रूपए
प्रकाशित: मार्च 01, 2018 01:17 pm । dhruv attri । टोयोटा इटियॉस
- 38 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने इटियॉस सेडान का प्लेटिनम एडिशन लॉन्च किया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.84 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 8.94 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। प्लेटिनम एडिशन को वीएक्स वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट से करीब 15000 रूपए महंगी है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारूति सियाज़ से होगा।
टोयोटा इटियॉस प्लेटिनम एडिशन को नए फैंटम ब्राउन कलर में उतारा गया है। इस में पर्ल व्हाइट और सिल्वर कलर का विकल्प भी रखा गया है। सबसे बड़ा बदलाव केबिन में हुआ है। केबिन में ड्यूल-टोन आर्टिफिशियल लैदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा रियर आर्मरेस्ट को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में नया 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो ऑक्स-इन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में वॉइस रिकॉगनिशन और रिमोट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की चाहत रखने वालों को ये निराश कर सकती है।
प्लेटिनम एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 89 पीएस की पावर और 132 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर डी-4डी इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
यह भी पढें : पहली नज़र में कैसा अहसास देती है टोयोटा यारिस, जानिये यहां...