• English
  • Login / Register

टोयोटा यारिस की बुकिंग शुरू

संशोधित: मार्च 29, 2018 01:03 pm | jagdev | टोयोटा यारिस एटिव

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा के डीलरों ने यारिस सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 50,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। टोयोटा यारिस को अप्रैल के आखिर तक लाॅन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, नई हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड और फाॅक्सवेगन वेंटो से होगा।

Roof-mounted AC vents

टोयोटा कारों की रेंज में इसे इटियाॅस और कोरोला एल्टिस के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 9 लाख रूपए से 14 लाख रूपए के बीच हो सकती है। टोयोटा यारिस में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर टायर प्रेशर माॅनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आॅल डिस्क ब्रेक और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आएगी। सुरक्षा के लिए इस में सात एयरबैग, एंटी-लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ईबीडी स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर भी आएंगे। इन सब के अलावा इस में रूफ माउंटेड एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और रेन सेंसिंग वाइपर भी मिलेंगे। आॅटो एक्सपो में टोयोटा ने यारिस के दो वेरिएंट वी और वीएक्स से पर्दा उठाया था। टोयोटा यारिस को दो से ज्यादा वेरिएंट में पेश किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

टोयोटा यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबाॅक्स का विकल्प आएगा।

यह भी पढें : टोयोटा इटियॉस प्लेटिनम एडिशन लॉन्च, कीमत 7.84 लाख रूपए

was this article helpful ?

टोयोटा यारिस एटिव पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience