• English
    • Login / Register

    नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की ऑफिशियल एसेसरीज लिस्ट हुई जारी, जानिए क्या मिल रहा है खास

    संशोधित: दिसंबर 18, 2020 01:24 pm | स्तुति

    4.3K Views
    • Write a कमेंट

    • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में रूफ रेल्स, साइडस्टेप और बॉडी कवर शामिल है।
    • इंटीरियर एसेसरीज़ में वायरलैस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और सीट कवर शामिल है।
    • एसेसरीज़ की प्राइस 640 रुपए से शुरू होकर 50,199 रुपए तक जाती है।
    • नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 16.26 लाख रुपए से 24.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    भारत में सेकंड जनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (toyota innova crysta) 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। टोयोटा ने हाल ही में इस एमपीवी कार का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है। यह कार कुल तीन वेरिएंट जीएक्स, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इस कार के लिए नई ऑफिशियल एसेसरीज की लिस्ट जारी की है। यदि आप भी फेसलिफ्ट इनोवा कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं और इसको अपने मुताबिक कुछ खास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में इन एसेसरीज़ को लगवा सकते हैं।

    ये है फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा की नई एसेसरीज और इसकी प्राइस लिस्ट:-  

    एसेसरीज आइटम 

    प्राइस

    फ्लोर मैट

    1,888 रुपए से 4,592 रुपए

    3डी फ्लोर मैट 

    4,295 रुपए 

    ट्रंक मैट 

    538 रुपए से 968 रुपए 

    लगेज ट्रे 

    2,086  रुपए  

    मड फ्लैप 

    2,701  रुपए 

    बॉडी कवर 

    2,274 रुपए से 4,178  रुपए 

    कार कुशन 

    653  रुपए 

    सीटबेल्ट पैड 

    640 रुपए  

    रियर बंपर प्रोटेक्टर 

    11,182 रुपए 

    डोर वाइज़र क्रोम के साथ/बिना क्रोम के

    6,203 रुपए/ 4,014 रुपए 

    बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, क्रोम के साथ

    3,106 रुपए 

    सीट कवर 

    11,607 रुपए से 50,199 रुपए 

    वुडन पैनल/वुडन डैशबोर्ड  

    6,307 रुपए/ 3,605 रुपए 

    गियर शिफ्ट नॉब 

    2,481 रुपए 

    ओआरवीएम गार्निश 

    3,938 रुपए 

    टेललैंप क्रोम गार्निश 

    8,866 रुपए 

    रियर नंबर प्लेट क्रोम 

    4,373 रुपए 

    बूट लिड क्रोम गार्निश 

    3,682 रुपए  

    क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल हाउसिंग 

    8,341 रुपए 

    आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल 

    4,309 रुपए 

    फ्रंट लोअर ग्रिल गार्निश 

    5,051 रुपए  

    व्हील आर्क मोल्डिंग  

    7,714 रुपए 

    रूफ रेल्स 

    9,723 रुपए 

    बैक डोर ऑर्नामेंट  

    8,046 रुपए 

    साइडस्टेप 

    15,022 रुपए 

    इल्युमिनिटेड स्कफ प्लेट (4 यूनिट्स) 

    13,230 रुपए  

    पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

    4,108 रुपए 

    फॉग लैंप फिटिंग किट के साथ 

    10,088 रुपए 

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  

    4,377 रुपए 

    डैश कैम 

    8,731 रुपए 

    वायरलैस चार्जर 

    4,767 रुपए 

    पडल लैंप 

    2,289 रुपए 

    एयर प्यूरीफायर 

    8,165 रुपए 

    डोर एज प्रोटेक्टर 

    1,288 रुपए 

    बॉडी साइड मोल्डिंग क्रोम के साथ/क्रोम के बिना

    16,891 रुपए /   2,809 रुपए 

    रियर बंपर स्टेप गार्ड 

    5,090 रुपए 

    अंडरबॉडी प्रोटेक्शन 

    4,652 रुपए 

    नोट : ऊपर दी गई सभी कीमतें दिल्ली के अनुसार हैं और यह सभी राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में हम आपको प्राइस की सही जानकारी के लिए नज़दीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

    यह भी पढ़ें : इस महीने ग्लैंजा, यारिस और अर्बन क्रूजर पर पाएं 50,000 रुपये तक की छूट

    इस एमपीवी कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 2.4-लीटर डीजल इंजन का पावर आउटपुट 150 पीएस/360 एनएम है। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

    भारत में फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 16.26 लाख रुपए से 24.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस से है। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न टाटा ग्रेविटास और हैक्सा बीएस6 जैसे अपकमिंग मॉडल्स से भी होगा।

    यह भी देखें : टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience