टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: फरवरी 11, 2016 12:12 pm । अभिजीत । टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनोवा क्रिस्टा को 40 हजार रूपए के भुगतान पर बुक कराया जा सकता है। फिलहाल यह बुकिंग देश के कुछ बड़े शहरों में ही शुरू हुई है। उम्मीद है कि इस एमपीवी को इसी साल मई या जून महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च के बाद इसे टाटा की जल्द आने वाली एमपीवी हैक्सा से मुकाबला करना होगा।
टोयोटा इनोवा के नेक्स्ट जनरेशन वर्जन को ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया जा चुका है। कंपनी ने बताया है कि इस एमपीवी को भारत में ही तैयार किया जाएगा। इसमें 2.4 लीटर का इंजन भी शामिल है। इससे एमपीवी की कीमत को कम रखने में मदद मिलेगी। हालांकि नई इनोवा पहले से थोड़ी महंगी जरूर होगी, इसकी वजह है इसमें मिलने वाले नए फंक्शन और फीचर्स।
नई इनोवा की बात करें तो हैक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ दो बड़ी बार और प्रोजेक्टर लैंप्स इसे एक अग्रेसिव लुक देते हैं। साइड में दिए नए अलॉय व्हील और थोड़े तिरछी विंडो लाइन इसे शार्प लुक देती है।
केबिन के बारे में बात करें तो न केवल इसे पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर और लग्ज़री लुक दिया है, बल्कि इसे सुरक्षित भी बनाया गया है। क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं, वहीं ड्यूल एयरबैग के साथ एबीडी और ईबीडी को स्टैण्डर्ड फीचर्स में शामिल किया है।
अब आते हैं पावर स्पेक्स पर तो यहां 2.4 लीटर का डीज़ल इंजन देखने को मिलेगा। यह पावरप्लांट 149पीएस की ताकत के साथ 342एनएम टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। वहीं इसके वर्तमान मॉडल में 2.5 लीटर डीज़ल लगा है जो 102बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वैसे तो क्रिस्टा में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स की उम्मीद भी की जा रही है। यह विकल्प 2.8 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आ सकता है।
यहां देखिए, आॅटो एक्सपो में टोयोटा क्रिस्टा का शोकेस वीडियो .....
- Renew Toyota Innova Crysta 2016-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful