टोयोटा हाइराइडर अगले सप्ताह होगी लॉन्च
टोयोटा हाइराइडर का कंपेरिजन मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।
- हाइराइडर की प्राइस करीब 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- इसके एंट्री लेवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 20 लाख रुपये से कम होगी।
- इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा।
- इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे।
- माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।
- इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग तक जैसे फीचर मिलेंगे।
टोयोटा अगले सप्ताह की शुरूआत में हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को भारत में लॉन्च करेगी। इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक करवा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को ज्यादा बुकिंग मिल रही है।
टोयोटा हाइराइडर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन मिलेगा। इसका स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन 116पीएस की पावर देगा और इसका माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। इसका माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 105पीएस की पावर देगा जिसके पावर आउटपुट रेगुलर ब्रेजा के बराबर ही हैं।
माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, वहीं स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। हाइराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट्स में सेगमेंट फर्स्ट ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन दिया जा रहा है।
टोयोटा हाइराइडर कार में पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग तक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
भारत में टोयोटा हाइराइडर की प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, वहीं इसके एंट्री लेवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस 20 लाख रुपये से कम होगी। इस टोयोटा कार का कंपेरिजन मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें
If the difference between the prices of mild and strong hybrid is more than what is the point of buying strong hybrid? Let say the difference is of 4 lac rupees than with 20kmpl mileage in mild hybrid
If the difference between the prices of mild and strong hybrid is more than what is the point of buying strong hybrid? Let say the difference is of 4 lac rupees than with 20kmpl mileage in mild hybrid