टोयोटा हाइलक्स भारत में लॉन्च, कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू
- यह पिकअप ट्रक दो वेरिएंट एसटीडी (स्टैंडर्ड) और हाई में उपलब्ध है।
- इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल व एटी और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।
- टोयोटा के इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में लो-रेंज ट्रांसफर केस, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल दिया गया है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और सात एयरबैग दिए गए हैं।
- यह इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।
टोयोटा ने अपने लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 34 लाख रुपये से 36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि इसकी बुकिंग को फिर से शुरू किया गया है या नहीं। अनुमान है कि इसकी डिलीवरी अप्रैल तक शुरू हो सकती है।
वेरिएंट |
कीमत |
स्टैंडर्ड |
34 लाख रुपये |
हाई मैनुअल |
35.80 लाख रुपये |
हाई एटी |
36.80 लाख रुपये |
हाइलक्स पिकअप दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। इसमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है। यह फोर-व्हील-ड्राइव गाड़ी है।
ऑफ-रोडिंग के लिहाज से इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में लो-रेंज ट्रांसफर गियरबॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक, ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 700 मिलीमीटर है।
टोयोटा हाइलक्स की फीचर लिस्ट में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और टेललाइट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और 60:40 रियर स्प्लिट सीटें शामिल हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें सात एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइलक्स पिकअप का स्टैंडर्ड वेरिएंट होगा कुछ ऐसा, आप भी डालिये इस पर एक नज़र
इस पिकअप ट्रक को पांच कलर ऑप्शंस इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, सुपर व्हाइट और ग्रे मेटेलिक में पेश किया गया है। यह इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।
यह भी देखे: टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस