टोयोटा ग्लैंजा हुई भारत में लॉन्च, कीमत 7.22 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जून 06, 2019 05:10 pm | nikhil | ट ोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 323 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अपनी ग्लैंजा हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मारुति बलेनो का क्रॉस-बैज वर्ज़न है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपये तय की है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। टोयोटा ग्लैंजा को दो वेरिएंट: जी और वी में उतारा गया है। इन्हें क्रमशः बलेनो के ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
टोयोटा ग्लैंजा डिज़ाइन के मामले में बलेनो की तरह ही है। टोयोटा की बैजिंग लिए बलेनो के इस रिबैज वर्ज़न की केवल फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है। यह बलेनो से ज्यादा क्रोम फिनिश लिए हुए है।
ग्लैंजा में बलेनो वाले दोनों पेट्रोल इंजन पेश किए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बलेनो का 1.2-लीटर बीएस6 ड्यूलजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अन्य सभी वेरिएंट में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड बीएस6 पेट्रोल इंजन पेश किया गया है, जो 84 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल (एमटी) और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध होगा।
आइये एक नज़र डालें सभी वेरिएंट की प्राइस पर:-
वेरिएंट |
प्राइस |
बलेनो का संबंधित वेरिएंट |
प्राइस |
जी एमटी स्मार्ट हाइब्रिड |
7.22 लाख रुपये |
ज़ेटा एमटी स्मार्ट हाइब्रिड |
7.87 लाख रुपये |
वी एमटी |
7.58 लाख रुपये |
अल्फा एमटी |
7.58 लाख रुपये |
जी सीवीटी |
8.30 लाख रुपये |
ज़ेटा सीवीटी |
8.30 लाख रुपये |
वी सीवीटी |
8.90 लाख रुपये |
अल्फा सीवीटी |
8.90 लाख रुपये |
ध्यान दें: यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
ग्लैंजा का बेस वेरिएंट (जी एमटी स्मार्ट हाइब्रिड) बलेनो के संबंधित वेरिएंट से 65,000 रुपये सस्ता है। अन्य सभी वेरिएंट की कीमत बलेनो के समान ही रखी गई है।
बात की जाये फीचर्स की तो, इसमें बलेनो वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ऑटो एसी, ऑटो हैडलैंप, लैदर रैप स्टीयरिंग व्हील, ऑटो आईआरवीएम, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट और फोल्ड होने वाला ओआरवीएम, फ्रंट आर्मरेस्ट, एंटी-पिंच ड्राइवर साइड विंडो, 60:40 अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर सीट, फाॅर्स लिमिटर और प्रीटेन्शनर से लैस फ्रंट सीटबेल्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं। साथ ही इसमें, बलेनो वाला एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि, ग्लैंजा में इसे 'स्मार्ट प्लेकास्ट' के नाम से जाना जाएगा। यह दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। सेफ्टी के लिहाज़ से ग्लैंजा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में मिलेंगे।
इसके अतिरिक्त, ग्लैंजा में बलेनो (2-साल/40,000 किमी) से बेहतर वारंटी पैकेज की पेशकश की गई है। यह 3-साल/1 लाख किमी की फैक्ट्री वारंटी और रोड साइड अस्सिटेंस (आरएसए) के साथ आएगी। टोयोटा ग्लैंजा की मैन्युफैक्चरिंग मारुति द्वारा ही की जाएगी। हालांकि, इसकी बिक्री और सर्विस टोयोटा डीलरशिप द्वारा की जाएगी।
साथ ही पढ़ें: इस महीने लॉन्च होगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस महिंद्रा एक्सयूवी300
Toyota Glanza 2019-2022: लाइव फीड्स
Toyota Glanza launched with prices starting at Rs 7.22 lakh (ex-showroom New Delhi)
Toyota has launched the Glanza in India with the base G (MT Smart Hybrid) variant priced at Rs 7.22 lakh. The V (MT) variant has been priced at Rs 7.58 lakh while the G (CVT) variant has been priced at Rs 8.30 lakh. The top-of-the-line automatic variant, V (CVT) has been priced at Rs 8.90 lakh. All prices are ex-showroom New Delhi.
Launch Underway
We are at the launch of the Glanza. Stay tuned to Cardekho for the prices, as soon as they are revealed.
Warranty package
Toyota will offer their own 3 year/1,00,000km warranty with the Glanza instead of the 2 year/40,000km warranty offered by Maruti with the Baleno. The extended warranty will go up to 5years/2,20,000km.
Service and spares
While the Glanza will be manufactured in Maruti’s factory on the same assembly line as the Baleno, service and spares will be taken care of by Toyota.
Infotainment system
The infotainment system in the Glanza is the same as the Baleno. However, it has been renamed Smart Playcast in the Toyota hatchback. This will become the first Toyota car to get Android Auto and Apple CarPlay connectivity.
Front grille redesigned
The only exterior change between the Glanza and Baleno is the redesigned front grille. The one on the Glanza has more chrome than the one on the Baleno.
Glanza won’t get a diesel engine
Unlike its Maruti counterpart Baleno, the Glanza will only be offered with a petrol engine. However, it will get a choice of two petrol engines, one of which sports a mild-hybrid setup.