भारत में जल्द लॉन्च होगी टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2
प्रकाशित: जुलाई 30, 2019 12:37 pm । भानु । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 549 Views
- Write a कमेंट
जापानी की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपने कुछ रेग्यूलर मॉडल के स्पोटी वर्जन भी तैयार करती है। इन स्पोर्टी वर्जन में टीआरडी (टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट) द्वारा तैयार किए गए बॉडी किट लगाए जाते हैं। पिछले साल कंपनी ने थाइलैंड में मौजूदा फॉर्च्यूनर के टीआरडी स्पोर्टिवो 2 वर्जन से पर्दा उठाया था। कुछ समय पहले इंडोनेशिया में इसका अलग स्टाइल वाला वर्जन पेश किया गया था। अब कार के तीसरे वर्जन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसे भारत में टोयोटा की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर शोकेस किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्जन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी वर्जन में अपडेट किया गया स्पोर्टिवो किट दिया गया है।
भारत में देखी गई फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2 में नई फॉगलैंप यूनिट के साथ अपडेट फ्रंट बंपर, नई फ्रंट स्किड प्लेट और नई ड्यूल-टोन कलर वाली रूफ दी गई है। कार के इंटीरियर से जुड़ी कोई तस्वीर लीक नहीं हुई है, ऐसे में उसमें दिए गए फीचर्स की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर का रेग्यूलर मॉडल 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 27.83 लाख रुपये से शुरू होकर 33.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) पहुंचती है। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ क्रमश: 5 एवं 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। केवल डीज़ल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिलता है। 2017 फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की बात करें तो इसे केवल 2.8 लीटर डीज़ल इंजन के साथ पेश किया गया है। इस में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन दिया गया था।
टीआरडी स्पोर्टिवो 2 पैकेज को पेश कर टोयोटा एक बार फिर ग्राहकों को फॉर्च्यूनर के प्रति आकर्षित करने में कामयाब हो सकती है। कार के जिस वेरिएंट पर इसे तैयार किया गया है उससे इसकी कीमत ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढें : टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs फोर्ड एंडेवर Vs महिंद्रा अल्टुरस जी4 Vs इसुजु एमयू एक्स: माइलेज कंपेरिज़न