• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, 2020 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 16, 2020 07:49 pm । स्तुतिटोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 884 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा की फुल साइज़ एसयूवी फॉर्च्यूनर (अपडेट वर्जन) भारत में 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लंबे समय से यह कार अपडेट नहीं हुई है, ऐसे में कंपनी अब इसे अपडेट करने का विचार कर रही है। हाल ही में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पहली बार थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

कैमरे में कैद हुई 2020 टोयोटा फॉर्च्यूनर की फोटोज को कवर से ढ़का हुआ है, ऐसे में इसकी डिज़ाइन और स्टाइलिंग एलिमेंट्स से जुड़ी कुछ ही जानकारी मिली है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इसमें टोयोटा आरएवी4 एसयूवी से मिलती-जुलती थ्री-स्लेट ग्रिल और बंपर दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई फॉर्च्यूनर (New Fortuner) में अपडेट एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी हैडलैंप्स और नए  टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। इसकी साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। हालांकि, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स देकर इसे नयापन देने की कोशिश की जा सकती है। 

 

गाड़ी के इंटीरियर की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसका इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम व नई सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें सनरूफ फीचर भी शामिल कर सकती है। 

यह भी पढे़ं : बीएस6 लागू होने पर 5 लाख तक बढ़ सकती है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें

भारत आने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner Facelift) में मौजूदा मॉडल वाले इंजन, बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिए जा सकते हैं। वर्तमान में फॉर्च्यूनर में बीएस4 नॉर्म्स वाले 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Toyota Fortuner 

भारत में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। नए अपडेट्स के चलते इसकी प्राइस बढ़ सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, होंडा सीआर-वी, स्कोडा कोडिएक, फॉक्सवेगन टिग्वान और अपकमिंग एमजी डी90 से होगा।

यह भी पढे़ं : टोयोटा फॉर्च्यूनर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, कीमत 33.85 लाख रुपये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
meer mohiuddin
Jan 20, 2020, 6:56:23 AM

2020 Toyota fortuner is having sunroof

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience