English | हिंदी
टोयोटा लाई अपडेट कैमरी हाइब्रिड
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2018 01:04 pm । raunak । टोयोटा कैमरी 2015-2022
- 17 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अपडेट कैमरी हाइब्रिड को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 37.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 2018 कैमरी हाइब्रिड में कई अहम बदलाव हुए हैं।
2018 टोयोटा कैमरी की खासियतें...
- अपडेट कैमरी के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, जबकि पुराने मॉडल के केबिन में ब्लैक और बैज़ कलर कोम्बिनेशन दिया गया था।
- अपडेट कैमरी में फॉक्स-वुड फिनिशिंग दी गई है, जो इस में नया अहसास लाती है।
- सीटों पर टेन-ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
- अपडेट कैमरी में नया थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में 4-स्पॉक व्हील दिया गया था।
अपडेट कैमरी में मौजूदा मॉडल वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े गए हैं। इस में नौ एयरबैग, 12 स्पीकर्स वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, क्यूआई वायरलैस चार्जिंग पैड, एलईडी फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अपडेट इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। टोयोटा कैमरी का मुकाबला होंडा अकॉर्ड से है। टोयोटा कैमरी को भारत में एसेंबल करके बेचा जा रहा है, जबकि अकॉर्ड को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
यह भी पढें :
was this article helpful ?