• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिये टोयोटा यारिस के दाम!

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2018 04:28 pm । dhruv attriटोयोटा यारिस एटिव

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Yaris

टोयोटा की यारिस सेडान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे आने वाले कुछ सप्ताह में उतारा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसे 24 अप्रैल या फिर 19 मई को लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहकों के रूझान को देखते हुए टोयोटा डीलरों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 50,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।

टोयोटा यारिस की कीमत का अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने फीचर लिस्ट के आधार पर टोयोटा यारिस की संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, तो आइए जानते हैं टोयोटा यारिस की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है...

Toyota Yaris

टोयोटा ने ऑटो एक्सपो-2018 में यारिस सेडान के दो वेरिएंट वी और वीएक्स को पेश किया था। इन में कई एडवांस और सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए थे। इस लिस्ट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट, ऑल डिस्क ब्रेक और 7 एयरबैग शामिल हैं। टोयोटा यारिस की शुरूआती कीमत को आक्रामक रखने के लिए कंपनी कम फीचर वाले बेस वेरिएंट को भी लिस्ट में शामिल कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बेस वेरिएंट को जी/जीएल नाम से उतारा जा सकता है।

टोयोटा यारिस केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। सेगमेंट में यह पहली कार होगी जिसके बेस वेरिएंट से 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारूति सियाज़ से होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा यारिस की शुरूआती कीमत होंडा सिटी के आसपास हो सकती है।

टोयोटा यारिस कीमत (मैनुअल) कीमत (सीवीटी)
जी/जीएल 8.99 लाख रूपए 10.20 लाख रूपए
वी 11.30 लाख रूपए 12.50 लाख रूपए
वीएक्स 12.60 लाख रूपए 13.85 लाख रूपए

Toyota Yaris

यहां देखिए मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत...

हुंडई वरना होंडा सिटी मारूति सियाज़
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
1.4लीटर ई एमटी 7.79 लाख रूपए एस एमटी 8.71 लाख रूपए सिग्मा 7.83 लाख रूपए
1.4लीटर ईएक्स एमटी 9.10 लाख रूपए एसवी एमटी 9.74 लाख रूपए डेल्टा 8.27 लाख रूपए
1.6लीटर ईएक्स एटी 10.55 लाख रूपए वी एमटी 9.99 लाख रूपए डेल्टा एटी 9.43 लाख रूपए
1.6लीटर एसएक्स एमटी 9.76 लाख रूपए वी सीवीटी 11.72 लाख रूपए जेटा 8.92 लाख रूपए
1.6लीटर एसएक्स (ओ) एमटी 11.42 लाख रूपए वीएक्स एमटी 11.84 लाख रूपए जेटा एटी 9.94 लाख रूपए
1.6लीटर एसएक्स (ओ) एटी 12.56 लाख रूपए वीएक्स सीवीटी 13.02 लाख रूपए अल्फा 9.48 लाख रूपए
--- --- जेडएक्स सीवीटी 13.70 लाख रूपए अल्फा एटी 10.63 लाख रूपए
--- --- जेडएक्स सीवीटी एनिवर्सरी 13.74 लाख रूपए --- ---

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा यारिस एटिव पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience