टोयोटा बीजेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2021 04:56 pm । सोनू
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा ने शंघाई ऑटो शो 2021 में बीजेड4एक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है।
- कंपनी की योजना 2025 तक 15 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की है।
- बीजेड4एक्स नए ई-टीएनजीए प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसे कंपनी ने सुबरू के साथ मिलकर तैयार किया है।
- इसमें ऑन-बोर्ड सोलर चार्जिंग सिस्टम लगा होगा।
- यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 2022 तक लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा ने शंघाई ऑटो शो 2021 में बीजेड4एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इस कार के नाम में दिए गए बीजेड टैग का फुल फोर्म बीयोंड जीरो है यानी जीरो इमिशन वाली गाड़ी। कंपनी की योजना 2025 तक 15 प्योर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की है जिनमें से सात बीजेड सीरीज नाम के साथ आएगी।
टोयोटा बीजेड4एक्स का डिजाइन राव4 से मिलता-जुलता है। इसके एक्सटीरियर पर शार्प कट और कर्व लाइनें दी गई हैं जो इस क्रॉसओवर कार को अग्रेसिव लुक देती हैं। इसमें स्वेप्ट बैक एलईडी हेडलैंप, व्हील आर्क पर प्लास्टिक क्लेडिंग और मॉड्यूलर रियर प्रोफाइल दी गई है।
इसके इंटीरियर को भी काफी स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें योल्क टायप स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल दिया गया है। इसके फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल के लिए टेक्टाइल कंट्रोल्स दिए गए हैं।
बीजेड4एक्स को सुबरू के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। यह टोयोटा के ई-टीएनजीए प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कंपनी ने अभी तक इसकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि यह ऑल व्हील ड्राइव कार होगी।
टोयोटा बीजेड4एक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें ऑन बोर्ड सोलर चार्जिंग सिस्टम लगा होगा जो कार के खड़े रहने पर भी काम करेगा।
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को जापान और चीन में तैयार किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कार 2022 तक लॉन्च होगी। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। हमारा मानना है कि कंपनी आने वाले कुछ सालों में यहां पर एक या इससे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है।यह भी पढ़ें : मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूबी होगी कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार, इसी साल करेगी डेब्यू