Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा-लेक्सस ने शोकेस किए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2021 11:14 am । सोनू

टोयोटा ग्रुप की 2023 तक कुल 30 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारने की योजना है।

टोयोटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की जानकारी साझा की है। टोयोटा और लेक्सस ब्रांड की 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक कारें लाने की योजना है, जिनमें से कंपनी ने 15 नए ईवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है।

नई ईवी लाइनअप में इलेक्ट्रिक एसयूवी, सेडान, हैचबैक, पिकअप ट्रक, ऑफ रोडर, सुपरकार्स और कमर्शियल मोबिलिटी सोल्यूशन शामिल होंगे। टोयोटा सबसे पहले ई-टीएनजीए प्लेटफार्म पर बनी नई बीजेड सीरीज के इलेक्ट्रिक मॉडल उतारेगी। सबसे पहले लॉन्च होने वाली सात कारों में एक बीजेड4एक्स क्रॉसओवर एसयूवी होगी जिससे कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने चार अपकमिंग बीजेड मॉडल की भी जानकारी साझा की जिसमें एक स्मॉल क्रोसऑवर हैचबैक, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड-साइज सेडान और एक बड़ी थ्री-रो एसयूवी शामिल है। बीजेड सीरीज टोयोटा के लाइनअप में मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कारें होंगी।

टोयोटा के लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस की बात करें तो इसकी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी 2022 में लॉन्च होगी जिसे आरजेड क्रोसओवर नाम से पेश किया जाएगा। लेक्सस की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें भी बीजेड सीरीज की तरह नए ई-टीएनजीए प्लेटफार्म पर बनी होंगी। इस प्लेटफार्म पर बनी कारें ज्यादा कंफर्टेबल और परफॉर्मेंस वाली होंगी।

इसके अलावा कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक सेडान और फुल-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है। लेक्सस की योजना यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और चीन में सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने की है।

टोयोटा ने कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी शोकेस किया है जो पैसेंजर सेगमेंट के लिए नहीं हैं। कंपनी के माइक्रो बॉक्स और मिड बॉक्स कॉन्सेप्ट कार्गो मोबिलिटी सोल्यूशन के लिए होंगे।

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां टोयोटा सबसे पहले मास-मार्केट हाइब्रिड कारें उतारने की योजना बना रही है। यह टेक्नोलॉजी अभी कंपनी की कैमरी सेडान में मिलती है। टोयोटा की भारत में ऑल इलेक्ट्रिक कारों को आने में अभी कुछ वर्ष लग सकते हैं। लेक्सस के भारत में उपलब्ध मॉडल्स के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलेक्ट्रिक वेरिएंट मिलते हैं। ऐसे में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को टोयोटा की मास-मार्केट ईवी से पहले पेश किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 696 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.42 - 2.01 करोड़*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत