• English
  • Login / Register

यह टॉप 6 अपकमिंग कारें 2021 की दूसरी तिमाही तक होंगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 31, 2021 12:53 pm । स्तुतिहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

एसयूवी कारों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां भी अपने नए-नए मॉडल्स लगातार उतार रही हैं।  महिंद्रा, फॉक्सवैगन, हुंडई, स्कोडा और मारुति जैसी कंपनियां इस साल की दूसरी तिमाही तक अपने कई नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली हैं।  यहां हमनें टॉप 6 अपकमिंग कारों की लिस्ट जारी की है जो मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी, तो चलिए इन पर नज़र डालते हैं यहां :- 

हुंडई अल्काज़ार  

Hyundai Alcazar

लॉन्च डेट 

जून 

इंजन 

2.0-लीटर पेट्रोल / 1.5-लीटर डीजल 

पावर 

159 पीएस / 115 पीएस

टॉर्क 

191 एनएम / 250 एनएम 

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक 

हुंडई अल्काज़ार कार को अप्रैल में लॉन्च किया जाने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग को आगे के लिए टाल दिया गया था। यह क्रेटा पर बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार है जिसकी प्राइस एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से कम रखी जा सकती है। यह एक फीचर लोडेड कार होगी जिसमें वेन्टीलेटेड सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ कई सारे एयरबैग्स भी मिलेंगे।  

स्कोडा कुशाक 

लॉन्च डेट 

जून 

इंजन 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल / 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल  

पावर

115 पीएस / 150  पीएस

टॉर्क 

175 एनएम / 250 एनएम 

ट्रांसमिशन  

6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक/ 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीएसजी 

कुशाक और टाइगन में एक जैसे इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन्स और फीचर्स दिए गए हैं। स्कोडा की इस एसयूवी कार को जून 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। इस अपकमिंग कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

सेकंड जनरेशन मारुति सिलेरियो   

2021 Maruti Celerio

लॉन्च डेट 

जुलाई 

इंजन 

~ 1.0-लीटर पेट्रोल / 1.2-लीटर पेट्रोल 

पावर 

69 पीएस / 83 पीएस

टॉर्क 

90 एनएम / 113  एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड मैनुअल व एएमटी 

मारुति सिलेरियो को वैगन आर से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर 2014 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस गाड़ी को तब से लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, वहीं तीसरी जनरेशन की वैगन कार ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन बन गई है।  नई सिलेरियो को भारत में जुलाई 2021 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नए फीचर्स समेत नए इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी दिए जा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें : टाटा ने बदला नेक्सन के अलॉय व्हील्स का डिजाइन, डीलरशिप्स पर पहुंचने लगा अपडेटेड मॉडल

फॉक्सवैगन टाइगन 

Volkswagen Taigun

  लॉन्च डेट   

अगस्त-सितंबर 

इंजन 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल / 1.5- लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर  

115 पीएस / 150 पीएस 

टॉर्क 

175 एनएम / 250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक / 6 स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीएसजी 

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार को भारत में ही तैयार किया जाएगा। फॉक्सवैगन टाइगन कार की अनऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इस एसयूवी को अगस्त-सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों से होगा।  

महिंद्रा एक्सयूवी700

  लॉन्च डेट   

अगस्त

इंजन 

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल / 2.2-लीटर डीजल 

पावर 

~ 190 पीएस 

टॉर्क 

~ 400 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक; ऑल-व्हील-ड्राइव* ऑप्शनल 

महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि वह भारत में सबसे पहले एक्सयूवी700 कार को उतारेगी। यह गाड़ी एक्सयूवी500 का अपग्रेडेड वर्जन होगी। एक्सयूवी700 कार ना सिर्फ पावरफुल होगी बल्कि एक्सयूवी500 के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और स्पेशियस भी होगी। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी, लेन कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें दोनों पावरट्रेन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काज़ार से होगा।  

नई स्कोडा सेडान 

New Skoda Rapid Revealed In Russia. Will Come To India In 2021

लॉन्च  डेट 

नवंबर 2021

इंजन 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल / 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर 

115 पीएस / 150  पीएस

टॉर्क 

175 एनएम / 250 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक / 6-स्पीड मैनुअल व 7-स्पीड डीएसजी 

स्कोडा ने अपनी नई सेडान का भारत आना कन्फर्म कर दिया है। यह गाड़ी यहां रैपिड सेडान की जगह लेगी। रैपिड के मुकाबले यह कार ज्यादा बड़ी, प्रीमियम व पावरफुल होगी। अनुमान है कि इसमें स्कोडा कुशाक वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार बन जाएगी। 

यह भी पढ़ें :  पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो जगत का हाल,जानिए इस वीकली राउंडअप में

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
keleto luho
May 30, 2021, 7:14:00 PM

The main drawback is the headlights and tailgate lights it doesn't look good. The overall looks are not good.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience