पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2020 10:44 am । nikhil । होंडा सिटी 2020-2023
- 707 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा वेंटिलेटर्स (Mahindra Ventilators): कोरोना वायरस से जंग में ऑटो सेक्टर अपनी तरफ से जितनी हो सके मदद कर रहा है। महिंद्रा ने भी अपनी ओर से सहायता का हाथ आगे बढ़ाते हुए देश में वेंटिलेटर्स की कमी को देखते हुए मेड-इन-इंडिया वेंटिलेटर का एक प्रोटोटाइप बनाया है। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 7,500 रुपये तक रहेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta): क्या आपको नई हुंडई क्रेटा पसंद है, लेकिन इसमें और ज्यादा स्पेस की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हाँ, तो 2021 तक आपकी प्राथना कुबूल हो सकती है क्योंकि हुंडई क्रेटा के 7 सीटर वर्ज़न को पिछले ही हस्ते टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ईएमआई मोरेटोरियम (EMI Moratorium): कोविड-19 ने देश भर में लाखों लोगों के रोजगार और वित्तीय स्थितियों पर प्रभाव डाला है। इसीलिए आरबीआई ने ऋणों पर तीन महीने की मोहलत की घोषणा की थी। लेकिन उनका लाभ उठाने से पहले आपको इनकी शर्तो पर आपको सावधानी से विचार करना चाहिए।
हुंडई वरना (Hyundai Verna): हुंडई ने बिना किसी आधिकारीक घोषणा के वरना सेडान का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिए है। इसे नई डिज़ाइन, पहले से ज्यादा फीचर्स और नए इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
होंडा सिटी (Honda City): कोरोना वायरस के चलते देश में 2020 होंडा सिटी लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टल गई है। लेकिन हाल ही में एशियन एनकैप द्वारा नई सिटी पर किए गए क्रैश टेस्ट ने सभी को चौंका दिया है। यहां जानें टेस्ट में अपडेटेड सिटी सेडान को क्तिनी रेटिंग मिली।
साथ ही देखें: हुंडई क्रेटा डीजल
0 out ऑफ 0 found this helpful