• English
  • Login / Register

जुलाई से लेकर सितंबर के बीच लॉन्च होंगी ये 9 नई कारें

प्रकाशित: जून 20, 2022 04:29 pm । भानुटोयोटा hyryder

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

2022 के थर्ड क्वार्टर में कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा और मारुति भी नई कारों के साथ एंट्री लेने को तैयार हैं। वहीं सिट्रोएन सी3 हैचबैक के साथ एंट्री करेगी। जुलाई से सितंबर के बीच नई एसयूवी,हैचबैक,इलेक्ट्रिक और प्रीमियम सेडान लॉन्च होंगी जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर

Toyota Hyryder Spied Undisguised During TVC Shoot

टोयोटा की ओर से 1 जुलाई के दिन अर्बन क्रुजर हाइराइडर को लॉन्च किया जाएगा। नई हाइराइडर के एक्सटीरियर की झलक सामने आ चुकी है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेगमेंट की पहली सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कार होगी जिसका स्टैंडर्ड माइल्ड हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें दिए जाने वाले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है जिससे इसकी कीमत अफोर्डेबल होगी। अबर्नन क्रुजर हाइराइडर में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इस सेगमेंट में अभी एक भी कार ऐसी नहीं है जिसमें एडब्ल्यूडी दिया जा रहा हो। इस कार की कीमत 10.5 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

मारुति विटारा 

New Maruti Compact SUV

अर्बन क्रुजर हाइराइडर की लॉन्चिंग के बाद मारुति इसी कार पर बेस्ड अपना वर्जन उतारेगी। माना जा रहा है कि इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को विटारा नाम से लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि मारुति ने विटारा ब्रेजा से 'विटारा' नाम हटा दिया है। इस कार के इंटीरियर की फोटो भी सामने आ चुकी है। इस कार को हाइराइडर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है मगर इसकी स्टाइलिंग हाइराइडर से अलग होगी। 

सिट्रोएन सी3

Citroen C3

20 जुलाई के दिन सिट्रोएन भारत में अपना दूसरा मॉडल सी3 हैैचबैक लॉन्च करेगी। इसके स्पे​सिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी बाहर आ चुकी है और हम इसका रिव्यू भी कर चुके हैं। एसयूवी जैसे लुक्स वाली सी3 हैचबैक का मुकाबला मारुति इग्निस और निसान मैग्नाइट के साथ साथ टाटा पंच से होगा। सी3 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। मगर इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस नहीं मिलेगी। इस कार में 10 एक्सटीरियर कलर की चॉइस और 4 कस्टमाइजेशन पैक्स मिलेंगे। 

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

volvo xc40 recharge

जुलाई में भारत में ही असेंबल की जाने वाली एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। इसमें 78 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक,ड्युअल मोटर सेटअप दिया जाएगा जो 408 पीएस की पावर और 660 एनएम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं इसकी सिंगल चार्ज रेंज 418 किलोमीटर होगी। ये कार किआ ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 का अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी। 

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और ये जुलाई तक लॉन्च की जा सकती है। जहां बोलेरो निओ टीयूवी300 का ही फेसलिफ्ट वर्जन थी तो वहीं निओ प्लस कंपनी की टीयूवी300 प्लस का फेसलिफ्ट मॉडल होगी। निओ प्लस में 7 और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया जाएगा और पहले की तरह इसमें 120 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 

न्यू जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन 

2022 Hyundai Tucson action shot showing front three quarters

हुंडई मोटर्स ट्यूसॉन एसयूवी के जनरेशन 4 मॉडल से पर्दा उठा चुकी है जिसे इस क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा। इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो अभी बाहर नहीं आई है मगर इतना तय है कि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। ट्यूसॉन 2022 हुंडई की पहली एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम वाली कार होगी और ये सिस्टम आने वाले समय में कंपनी के फ्यूचर मॉडल्स में भी दिया जाएगा। इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान,जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा। 

ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट

12 जुलाई के दिन ऑडी अपनी ए8 के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च की जाएगी जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है। इस कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे और इंटीरियर में काफी कम बदलाव होंगे। ऑडी ए8 फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज एस क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज से होगा। 

हुंडई आयनिक 5

हुंडई की देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार आयनिक इस क्वार्टर तक लॉन्च की जा सकती है। ये हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर किआ ईवी6 भी बनी है। बता दें कि आयनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के यूरोपियन मॉडल में मल्टीपल पावरट्रेंस और बैट्री पैक्स दिए गए हैं। 

टाटा अल्ट्रोज ईवी

टाटा मोटर्स देश में अल्ट्रोज ईवी को आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च कर सकती है। इसके प्रोडक्शन वर्जन को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। नेक्सन ईवी की तरह इसमें 30.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 300 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा अल्ट्रोज ईवी में नेक्सन ईवी मैक्स वाला 40.5 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक ​भी दिया जा सकता है जिसकी रेंज 417 किलोमीटर है। ये देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी जिसकी कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है। 

was this article helpful ?

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience