हुंडई आयनिक 5 ईवी भारत में 2022 के मध्य में होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2022 02:54 pm । सोनू । हुंडई आयनिक 5
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- भारत में यह हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
- आयनिक 5 हुंडई के ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह तीन पावरट्रेन ऑप्शनः 170पीएस और 217पीएम इलेक्ट्रिक मोटर (रियर-व्हील-ड्राइव) और 305पीएस मोटर (ऑल-व्हील-ड्राइव) में उपलब्ध है।
- इसमें दो 12.3 इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले मिलेगी।
- भारत में इसका कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और किआ ईवी6 से होगा।
हुंडई आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार का भारत में लॉन्च होना कंफर्म हो गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में कोना इलेक्ट्रिक के बाद हुंडई का दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी। हुंडई की योजना 2028 तक छह इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की है जिनमें से एक आयनिक 5 भी होगी।
आयनिक 5 हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म (ई-जीएमपी) पर बेस्ड है। इसी प्लेटफार्म पर किआ ईवी6 भी बनी है। यूरोप में आयनिक 5 तीन पावरट्रेन ऑप्शनः 170पीएस इलेक्ट्रिक मोटर, 217पीएस इलेक्ट्रिक मोटर (दोनों रियर व्हील ड्राइव) और 305पीएस इलेक्ट्रिक मोटर (ऑल-व्हील-ड्राइव) में उपलब्ध है। यह दो बैटरी पैक ऑप्शन 58केडब्ल्यूएच और 72.6केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है जिनकी रेंज क्रमशः 384 किलोमीटर और 481 किलोमीटर है।
350केडब्ल्यूएच डीसी चार्जर से आयनिक 5 को 18 मिनट के भीतर 0 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। वहीं 50केडब्ल्यूएच डीसी चार्जर से इसके स्मॉल बैटरी पैक को चार्ज होने में 43.5 मिनट लगते हैं। इसी चार्जर से 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को चार्ज होने में 56.6 मिनट लगते हैं।
इसमें रेट्रो लुक वाली स्कवायर शेप एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटें दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 19 इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच की दो डिस्प्ले लगी है जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंट के लिए है जबकि दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। इसके अलावा इसमें स्लाडिंग सेंटर कंसोल, ड्यूल-जोन क्लाइेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
भारत में हुंडई आयनिक 5 को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां इसकी प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और किआ ईवी6 से होगा।