Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं भारत के टॉप 5 मेड इन इंडिया डिफेंस व्हीकल्स जो हैं हमारी सेना की शान, आप भी जानिए इनके बारे में

प्रकाशित: जनवरी 29, 2024 01:26 pm । भानु

भारत का 75वा गणतंत्र दिवस देश के लिए गौरवमयी क्षण रहा और इस मौके पर हमनें भारत की ऑटो इंडस्ट्री द्वारा देश के रक्षा तंत्र में दिए गए योगदान के बारे जानना चाहा। इस आर्टिकल में आप जानेंगे महिंद्रा और टाटा द्वारा विकसित किए गए टॉप 5 मेड इन इंडिया डिफेंस व्हीकल्स के बारे में जो भारतीय सेना के बेड़े में निभा रहे हैं अपनी अहम भूमिका।

महिंद्रा अर्माडो

महिंद्रा अर्माडो एक बख्तरबंद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल है जो सैन्य कर्मियों के काम में आता है। इसे काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाता है जो हाई टेंशन एरिया में पेट्रोलिंग,बॉर्डर सिक्योरिटी और रेड डालने के लिए काम में लिया जाता है। इसमें सेना अपने हथियार भी इधर से उधर लेकर जाती है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 1000 किलो है।

महिंद्रा अर्माडो में 3.2 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 218 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है और ये 4x4 ड्राइवट्रेन से लैस है। इस व्हीकल में इंडिपेंडेंट हाई ट्रेवल ऑल व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

अर्माडो को बैलिस्टिक और ब्लास्ट अटैक से बचाने के लिए स्टैनाग लेवल 1 प्रोटेक्शन दी गई है और इसे स्टैनाग 2 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें मल्टी लेयर्ड बुलेट प्र्रूफ ग्लास,एयर फिल्ट्रेशन और स्केवेंजिंग और पीए सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा ने इसमें ऑटोमैटिक ग्रेनेट लॉन्चर,मीडियम मशीन गन माउंट और ब्लास्ट मिटिगेशन फ्लोर मैट स्टैंडर्ड दिए हैं।

महिंद्रा मार्क्समैन

महिंद्रा मार्क्समैन भी एक हल्का बख्तरबंद पर्सनल कैरियर है जो मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बना है। ये डिफेंस,पैरामीलिट्री और पुलिस कर्मियों द्वारा दंगो के दौरान काम में आता है और इसे ओपन कॉन्वॉय में भी इस्तेमाल किया जाता है। मार्क्समैन में 6 लोग बैठ सकते हैं।

इसमें दो तरह के इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल (122 पीएस और 280 एनएम) शामिल है जो स्कॉर्पियो में भी दिया गया है।

दूसरा ऑप्शन 2.6 लीटर डीजल इंजन है जो 117 पीएस की पावर और 228 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जो चारों व्हील्स को पावर डिस्ट्रीब्यूट करता है। ये राइट और लेफ्ट हैंड ड्राइव कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

महिंद्रा का ये मोनोकॉक आर्मर्ड कैरियर में बी6 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है जिसपर राइफल की गोलियों का कोई असर नहीं पड़ता है। इसमें मल्टी लेयर्ड बुलेट प्र्रूफ ग्लास,रूफ हैच दिया गया है और इसके इंजन,बैटरी और टैंक को भी प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा इसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम,फायर सस्पेंशन सिस्टम,रिमोट कंट्रोल्ड वैपन सिस्टम और लेजर रेंज फाइंडर भी दिया गया है।

महिंद्रा मेवा एएसवी

मेवा एएसवी एक पिकअप बेस्ड लाइट पर्सनल कैरियर है जो शहरी इलाकों और ऑफ रोड टैरेन्स में काम आता है जिसमें 11 लोग सवार हो सकते हैं। इस पिकअप ट्रक में हैवी ड्यूटी सस्पेंशन सिस्टम और ऑफ रोड टायर दिए गए हैं जिससे ये भारी हथियारों को ढोने में सक्षम है।

इसमें लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसे जरूरत के हिसाब से अलग तरह के इक्विपमेंट्स को फिट करने के लिए कस्टमाइज भी कराया जा सकता है। महिंद्रा मेवा में 4.5 लीटर 8 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 198 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

मार्क्समैन की तरह मेवा भी बी6 लेवल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें मल्टी लेयर्ड बैलिस्टक ग्लास और रूफ हैच के साथ 360 डिग्री एसेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें वॉटर एंड फ्यूल स्टोरेज कैन्स,इलेक्ट्रिक विंच,ब्लास्ट मिटिगेशन फ्लोर मैट और स्टैल्थ मोड भी दिए गए हैं। स्टैल्थ मोड पर विरोधियों के राडार सिस्टम में ये नजर नहीं आता है।

महिंद्रा मेवा स्ट्रेटन

मार्क्समैन की तरह महिंद्रा मेवा स्ट्रेटन भी एक लाइट आर्मर्ड पर्सनल व्हीकल है जो मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बना है। इसे पैरामिलिट्री,पुलिस और पीस कीपिंग ऑर्गनाइजेशंस के लिए बनाया गया है जो दंगो या कॉन्वॉय को सुरक्षा देने के काम में आता है। इसमें 10 लोग बैठ सकते हैं और ये पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है।

मेवा स्ट्रेटन में तीन तरह के इंजनः 5.6 लीटर वी8 पेट्रोल,4.6 लीटर वी8 पेट्रोल और 4.5 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जिनके साथ फुल टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। ये काफी फुर्तिला व्हीकल है।

मेवा स्ट्राटन में बी7 लेवल प्रोटेक्शन दी गई है जो स्नाइपर की गोलियां झेल सकता है। इसमें स्टैल्थ मोड,इंफ्रारेड लाइट्स और ऐसी सीट्स दी गई है जो धमाकों के दौरान क्रू मेंबर्स को चोट नहीं पहुंचने देती।

माइन प्रोटेक्शन से लैस टाटा आर्मर्ड पर्सनल कैरियर 4x4

टाटा का ये व्हीकल पैरामिलिट्री फोर्स और राज्यों की पुलिस द्वारा काम में लिया जाता है जो आपातकालीन परिस्थितयों में काफी उपयोगी है। इसमें 14 लोग बैठ सकते हैं।

टाटा ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर तो कोई जानकारी नहीं दी है मगर जानकारी मिली है कि इसमें 4x4 सिस्टम दिया गया है।

जब बात बैलिस्टिक प्रोटेक्शन की आती है तो इसे जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। ये 14 किलो का ब्लास्ट झेल सकता है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.65.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.10 - 11.23 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत