पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: सितंबर 16, 2019 12:16 pm । nikhil । किया सेल्टोस 2019-2023
- 373 Views
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस का फीचर लोडेड ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च:- किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी के वेरिएंट रेंज में एक नए ऑटोमैटिक वेरिएंट को शामिल किया है। यह जीटी-लाइन वेरिएंट का टॉप वेरिएंट है। कंपनी ने इसे 'जीटीएक्स+' नाम दिया है। किया ने इसकी बुकिंग काफी समय पहले से ही चालू कर दी थी। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय ही किया गया। यहां इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतें जानें।
ग्रैंड आई10 निओस के स्पोर्टियर वर्ज़न के तौर पर हुंडई आई10 एन-लाइन हो सकती है भारत में लॉन्च: हुंडई ने हाल ही में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में आई10 हैचबैक का एन-लाइन वर्ज़न शोकेस किया था। इसे भारत में आई10 निओस के स्पोर्टियर वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बीएस6 नॉर्म्स लागू होने पर महंगी होगी टोयोटा की डीजल कारें: भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने पर भी टोयोटा ने अपनी कारों के डीजल मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है। हालांकि, इस दौरन डीजल टोयोटा कारों की कीमत 15-20% तक बढ़ सकती है।
नेक्स्ट-जनरेशन होंडा सिटी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: पिछले हफ्ते 2020 होंडा सिटी को पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट, नए फीचर्स और बीएस6 पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। नई होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल की तरह 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में ही होगी। इसके लॉन्च से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए यहां क्लिक करें।
अक्टूबर में लॉन्च होंगे डैटसन गो और गो+ के ऑटोमैटिक वेरिएंट: ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए डैटसन ने गो और गो+ गाड़ी को सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारने का फैसला किया है। इन्हें अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस नए अपडेट के साथ दोनों कारें अपने सेगमेंट में सीवीटी की पेशकश करने वाली पहली कारें बन जाएगी। वहीं, सगमेंट की अन्य कारों में एएमटी गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है। बेहतर पावर ट्रांसमिशन करने वाले इन सीवीटी वेरिएंट की कीमत से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।