पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: नवंबर 25, 2019 11:54 am । nikhil । हुंडई ऑरा 2020-2023
- 367 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ऑरा के इंजन स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा: हुंडई एक्सेंट के इस नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न की टेस्टिंग शुरू करने के बाद कंपनी ने इसके इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्ज़न को शोकेस किए जाने की टाइमलाइन भी साझा की है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
फोक्सवैगन टी-रॉक: फोक्सवैगन भारत में एक नई एसयूवी 'टी-रॉक' लॉन्च करने की योजना में है। हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि कंपनी टी-रॉक को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित करेगी। जीप कंपास के मुकाबले वाली इस कार के बारे में यहां जानें।
मारुति वैगन-आर बीएस6: गत सप्ताह मारुति ने वैगन-आर के 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को भारत स्टेज-6 उत्सर्जन नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है। इस अपडेट के चलते इंजन स्पेसिफिकेशन और कार की कीमत में ये निम्न बदलाव हुए हैं।
ऑटो एक्सपो कॉन्सेप्ट्स: हर ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल्स हमेशा सबसे ज्यादा लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन उनमे से कुछ ही प्रोडक्शन फेज तक पहुंच पाते है। यहां हमने 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताया है जो अब वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
फास्टैग: देश में 1 दिसम्बर 2019 से सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर नकद लेन-देन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में कैश-लेस ट्रांसक्शन और टोल-बूथ पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करने के लिए सभी वाहनों हेतु फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपके मन में भी फास्टैग से जुड़े कुछ सवाल हैं तो यहां आप अपने कुछ प्रश्नों के हल पा सकते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful