टोयोटा हाइलक्स पर 10 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिए जाने के दावों को कंपनी ने नकारा
प्रकाशित: जून 30, 2023 06:18 pm । भानु । टोयोटा हाइलक्स
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- कई रिपोर्ट्स में किया गया दावा कि हाइलक्स पर दिया जा रहा है 10 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट
- टोयोटा ने ऐसी रिपोर्ट्स को सिरे से किया खारिज और हाइलक्स पर नहीं की जा रही है किसी भी तरह के डिस्काउंट की पेशकश
- स्टैंडर्ड 4x4 और मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस के साथ इसमें दिया गया है 2.8 लीटर डीजल इंजन
- दो वेरिएंट्स में उपलब्ध इस लाइफस्टाइल पिकअप में क्रुज कंट्रोल,ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है इसकी कीमत
कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का हवाला दिया जा रहा है कि वेरिएंट के अनुसार टोयोटा हाइलक्स पर 6 से 10 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, टोयोटा ने ऐसी रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है और कंपनी इस तरह का कोई ऑफर नहीं दे रही है।
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए टोयोटा ने कहा कि टोयोटा हाइलक्स पर भारी डिस्काउंट पेश किए जाने को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्टों के संबंध में यह आधिकारिक तौर पर सूचित किया जाता है कि ऐसी रिपोर्ट्स बिल्कुल गलत हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की ओर से इस पिकअप की जारी की गई कीमत ही लागू है जो 30,40,000 से लेकर 37,90,000 रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा हाइलक्स ऑफ रोड एक्सपेडिशनः कैसी रही परफॉर्मेंस, जानिए यहां
रिपोर्ट्स में इतने डिस्काउंट का किया गया दावा
भारी डिस्काउंट को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि हाइलक्स के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट की ऑन रोड कीमत अब 30 लाख रुपये हो गई है जो असल में 44 लाख रुपये है। यानी रिपोर्ट्स के अनुसार अब इसकी कीमत इसुजु वी क्रॉस के टॉप मॉडल के बराबर हो गई है जो कि गलत है। ये डील सुनने में तो काफी अच्छी लग रही थी, मगर इसे मैन्युफैक्चरर की ओर से दरकिनार कर दिया गया है। यहां तक कि कंपनी की ओर से भी इस पिकअप पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है बल्कि इसपर तो औसतन 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
टोयोटा हाइलक्स डीटेल्स
बता दें कि टोयोटा हाइलक्स में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टोयोटा ने इसमें दो ड्राइव मोडः पावर और ईको दिए हैं। इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इस पिकअप में ऑफ रोडिंग के लिए ट्रांसफर केस के साथ लो रेंज गियरबॉक्स, ट्रेक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंःटोयोटा हाइलक्स को बनाना चाहते हैं और भी खास तो ये टॉप 5 धांसू एसेसरीज आएंगी आपके काफी काम
इस लाइफस्टाइल पिकअप एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं और सेफ्टी के लिए इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट/डिसेंट कंट्रोल, सात एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक रियर कैमरा।जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टोयोटा हाइलक्स का भारत में सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से है।